13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोशनी का पर्व दीपावली आज

मुजफ्फरपुर : दीपावली दीपों का त्योहार है. बिना दीपों की दापावली रौशन नहीं हो सकती है. दीपावली के दिन ही लक्ष्मी समुद्र मंथन से प्रकट हुई थी. इस दिन इनका पूजन धन, समृद्धि एवं साैभाग्य की प्राप्ति के लिए किया जाता है. दीपावली पूजन के समय घर की महिलाएं मां लक्ष्मी-गणेश के साथ विष्णु जी […]

मुजफ्फरपुर : दीपावली दीपों का त्योहार है. बिना दीपों की दापावली रौशन नहीं हो सकती है. दीपावली के दिन ही लक्ष्मी समुद्र मंथन से प्रकट हुई थी. इस दिन इनका पूजन धन, समृद्धि एवं साैभाग्य की प्राप्ति के लिए किया जाता है. दीपावली पूजन के समय घर की महिलाएं मां लक्ष्मी-गणेश के साथ विष्णु जी की स्थापना करना अनिवार्य है. इस दौरान लक्ष्मी जी की प्रतिमा दाहिने व गणेश जी काे बाएं रखना चाहिए. इस दिन व्यापारिक प्रतिष्ठान के मुख्य द्वार के दोनों ओर दीवार पर शुभ लाभ, स्वास्तिक, ऊं आदि सौभाग्य चिह्नों को सिंदूर से अंकित कर उस पर पुष्प व रोली चढ़ाकर प्रार्थना करनी चाहिए.
पूजा के शुभ मूहुर्त : दीपावली की पूजा सभी लोगों को अपने घर एवं प्रतिष्ठानों दोनों स्थानों पर करनी चाहिए. व्यापारियों के लिए प्रतिष्ठानों में पूजा करने के लिए इस बार शुभ मुहूर्त प्रात: 10.42 से 11.53 बजे तक, शाम 4.32 से 5.37 तक का समय सबसे उत्तम है. शास्त्रों के अनुसार, सूर्यास्त के बाद दो घंटे 24 मिनट की अवधि को प्रदोषकाल कहते हैं.
इस काल में दीपदान व लक्ष्मी पूजन करना अति शुभ माना जाता है. दीपावली के दिन संध्या 5.31 बजे से रात्रि 8.18 बजे तक प्रदोष काल रहेगा. प्रदोष काल में भी स्थिर लगन समय सबसे उत्तम रहता है. इस दिन प्रदोष काल व स्थिर लग्न दोनों तथा शुभ चौघाडिया भी साथ रहने से मुहूर्त शुभ है. घर पूजा के लिए शाम 7.31 बजे से 8.18 बजे का समय सबसे शुभ है.
इसके अलावा रात्रि में 8.10 बजे से 10.32 बजे तक निशीथ काल रहेगा और शुभ व अमृत चौघडिया भी साथ में रहेगी. अर्धरात्रि से महानिशा व मां काली की पूजा सिंह लग्न में रात्रि 10.48 बजे से 1.28 बजे मध्य रात्रि तक करना उत्तम रहेगा. इसमें पूजा करने का समय श्रेष्ठ है.
ऐसे करें पूजा
बायीं ओर : जल से भरा पात्र, घंटी, धूप, तेल का दीपक
दायीं ओर : घी का दीपक, जल से भरा हुआ दक्षिणावर्ती शंख
सामने : चंदन, मौली, रोली, पुष्प (अगर कमल का फूल हो तो और उत्तम), नैवेद, खीर, बताशें, मिष्ठान.
चौकी पर थोड़े से चावल का ढेर बनाकर उस पर एक सुपारी को मौली से लपेटकर रख दें. फिर भगवान गणेश का आह्वान करना चाहिए. साथ ही तुला दान करना भी बेहद शुभ माना जाता है.
विष्णु मंदिर में वस्त्र चढ़ाएं
दीपावली के दिन पति-पत्नी सुबह किसी भी विष्णु मंदिर में एक साथ जाकर माता लक्ष्मी को वस्त्र चढ़ाएं. इससे कभी भी घर में धन की कमी नहीं रहेगी. शंख में थोड़ा सा जल डालकर चंदन व फूल डाल देना चाहिए. शंख को पृथ्वी पर नहीं रखना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें