मंदिरों में धूमधाम से मनी गोवर्धन पूजाप्रसाद बनाकर भगवान श्रीकृष्ष्ण को लगाया गया भोगवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरशहर में गुरुवार को धूमधाम से गोवर्धन पूजा मनायी गयी. मंदिरों के अलावा घरों में भी लोगों ने भगवान श्रीकृष्ण की पूजा कर उन्हें भोग लगाया. साहू पोखर स्थित फलाहारी बाबा मठ में भी सुबह से पूजा-अर्चना की गयी. महंथ पवन दास के नेतृत्व में पूजारियों ने भगवान का भोग लगाया. उसके बाद लोगों के बीच प्रसाद का वितरण हुआ.मौके पर पं.रामकुमार दास, पं.मनोज व पं.प्रभाकर के अलावा बीजेपी नेता प्रभात कुमार मौजूद थे. सूतापट्टी स्थित श्याम मंदिर में भी आस्था से पूजा संपन्न हुई. मंदिर के पुजारी देवदत्त पांडेय के नेतृत्व में पुजारियों ने भगवान की पूजा की. मौके पर नवल किशोर सुरेका, शंकर केजरीवाल, अशोक खेतान, जगदीश बंका, नवीन सरावगी व विजय जगनानी मुख्य रूप से मौजूद थे.उधर पुरानी बाजार स्थित सत्यनारायण मंदिर में भी धूमधाम से पूजा की गयी. मंदिर से जुड़े दीपक पोद्दार ने कहा कि यहां मंदिर में प्रसाद बना कर भगवान की पूजा हुई. मौके पर काफी संख्या में लोग मौजूद थे. घरों में भी लोगों ने विशेष पकवान बना कर भगवान श्रीकृष्ण की पूजा की.
मंदिरों में धूमधाम से मनी गोवर्धन पूजा
मंदिरों में धूमधाम से मनी गोवर्धन पूजाप्रसाद बनाकर भगवान श्रीकृष्ष्ण को लगाया गया भोगवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरशहर में गुरुवार को धूमधाम से गोवर्धन पूजा मनायी गयी. मंदिरों के अलावा घरों में भी लोगों ने भगवान श्रीकृष्ण की पूजा कर उन्हें भोग लगाया. साहू पोखर स्थित फलाहारी बाबा मठ में भी सुबह से पूजा-अर्चना की गयी. महंथ […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है