साहेबगंज में 25 हजार नगद समेत लाखों की लूट
साहेबगंज में 25 हजार नगद समेत लाखों की लूटविरोध करने पर परिजनों मारपीट कर किया घायलसाहेबगंज. थाना क्षेत्र के आशापटी परसौनी में मंगलवार की रात अपराधियों ने राजनारायण सिंह के घर से 25 हजार नकद समेत तीन लाख का सामान लूट लिया. साथ ही राजनारायण सिंह समेत उनके पुत्र दीपक कुमार व पतोहू निधि कुमारी […]
साहेबगंज में 25 हजार नगद समेत लाखों की लूटविरोध करने पर परिजनों मारपीट कर किया घायलसाहेबगंज. थाना क्षेत्र के आशापटी परसौनी में मंगलवार की रात अपराधियों ने राजनारायण सिंह के घर से 25 हजार नकद समेत तीन लाख का सामान लूट लिया. साथ ही राजनारायण सिंह समेत उनके पुत्र दीपक कुमार व पतोहू निधि कुमारी की बुरी तरह पिटाई कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए पीएचसी पहुंचाया. जहां सभी घायलों को प्राथमिक उपचाार के बाद चिकित्सक ने बेहतर इलाज के दीपक कुमार को एसकेएमसीएच भेज दिया. गृह स्वामी ने बताया कि 10–12 की संख्या में अपराधियों ने 1:30 बजे घर का पिछला दिवाल फांद कर छत के रास्ते से आंगन में उतरा. इसके बाद आलमीरा में रखे अटैची को अपने कब्जे में ले लिया. विरोध करने पर परिजनों की बुरी तरह पिटाई कर दी. पुलिस ने बुधवार की सुबह जिराती टोला में वैशाली कैनाल के पास खेत में लूटे गए सामानों में से दो पर्स व श्रृंगार प्रसाधन के साथ ही अपराधियों का चप्पल बरामद किया. पुलिस ने अपराधियों की धर पकड को लेकर उसकी टोह पाने के लिए खोजी कुत्ता को बुलाया. खोजी कुत्ता ने अपराधियों की चप्पल को सुंघा व आगे बढ़ते हुए सुधा डेयरी से थोड़ा पश्चिम जाकर रूक गया. थानाध्यक्ष दिनेश कुमार यादव ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.साहेबगंज. थाना क्षेत्र के सुलेमान छपडा में जमीनी विवाद को लेकर हरेन्द्र चौरसिया, सुकदेव चौरसरिया,रीता देवी व पिंकी कुमारी की पिटाई कर दी गयी. इस मामले में हरेन्द्र चौरसिया ने सरपंच लालबाबू चौरसिया,राजेश चौरसिया व जगदीश चौरसिया समेत अन्य लोगों को आरोपित कर प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. सहेबगंज. स्थानीय गांधी चौक स्थित प्रेमचंद पुस्तकालय में गुरुवार को मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती मनायी गयी. अपने संबोधन में वक्ताओं ने कहा कि मौलाना आजाद ने अल–हिलाल व अल बलाग पत्रिका के माध्यम से आमजनो में आजादी की लडाई के लिए कौमियत का जज्बा बेदार किया. अध्यक्षता डॉ अजीमुल्लाह अंसारी ने की. वक्ताओ में अनवारूल करीम,फारूक साहेबगंजवी,रामचन्द्र दास,सौरभ कुमार,चंद्रिका सिंह,रामअयोध्या कुमार आदि शामिल थे.