स्कूली छात्रा के साथ छेड़खानी
स्कूली छात्रा के साथ छेड़खानी- काजीमोहम्मदपुर थाना में युवक पर मामला दर्ज- एक महीने से स्कूल आते-जाते करता था छेड़खानीसंवाददाता, मुजफ्फरपुर काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के सतपुरा मोहल्ला में स्कूली छात्रा के साथ एक माह से लगातार हो रही छेड़खानी के खिलाफ परिजनों ने काजी मोहम्मदपुर थाना में मोहन कुमार युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज […]
स्कूली छात्रा के साथ छेड़खानी- काजीमोहम्मदपुर थाना में युवक पर मामला दर्ज- एक महीने से स्कूल आते-जाते करता था छेड़खानीसंवाददाता, मुजफ्फरपुर काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के सतपुरा मोहल्ला में स्कूली छात्रा के साथ एक माह से लगातार हो रही छेड़खानी के खिलाफ परिजनों ने काजी मोहम्मदपुर थाना में मोहन कुमार युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष शतेंदू शरण मामले की छानबीन कर रहे हैं. परिजनों के साथ थाना पहुंची पीड़ित छात्रा ने पुलिस को बताया कि बुधवार को वह अपने घर से बाजार गयी थी. बाजार से लौटने के क्रम में वह जैसे ही अपने घर के समीप पहुंची, वहां पहले से मोहन खड़ा था. वह जब घर में प्रवेश करने लगी तो उसका हाथ पकड़ लिया. इस पर वह शोर मचाने लगी. इसके बाद वह भाग निकला. घर वालों ने जब उसकी आवाज सुनी तो वे घर से बाहर निकले. छात्रा ने परिजन को सारी बात बतायी. कहा कि मोहन एक माह से स्कूल जाने के क्रम में उसके साथ छेड़खानी करता था. वह इसे अबतक नजरअंदाज करती आ रही थी. छेड़खानी में अबतक नहीं हुई कार्रवाई काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के माड़ीपुर इलाके में फिल्म की डायरेक्टर एक लड़की के साथ छेड़खानी की गयी थी. वह दुर्गा पूजा में मुंबई से अपने घर आयी थी. शाम में अपनी मां के साथ पूजा करने जा रही थी. इसी क्रम में पूजा समिति के लोगों ने उसके साथ छेड़खानी की. विरोध करने पर पीड़िता व उसकी मां के साथ मारपीट की गयी. इस संबंध में लड़की ने थाने में आकाश, सुमित उर्फ बिट्टू के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसके बाद से लड़की को लगातार केस उठाने की धमकी दी जा रही है. लड़की ने इस माले में सिटी एसपी आनंद कुमार से मिलकर घटना की जानकारी दी. लेकिन इस मामले में पुलिस ने अबतक किसी की गिरफ्तारी नहीं की है.