केंद्रीय मंत्री के आश्वासन के बाद टली आइएमए की रैली
केंद्रीय मंत्री के आश्वासन के बाद टली आइएमए की रैलीमुजफ्फरपुर : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री की ओर से अंतर विभागीय समिति का गठन कर डॉक्टरों की समस्या के समाधान के आश्वासन पर आइएमए ने 16 की देश स्तरीय रैली स्स्थगित कर दी है. आइएमए नेता डॉ संजय कुमार ने कहा कि केंद्रीय मंत्री के आश्वासन के […]
केंद्रीय मंत्री के आश्वासन के बाद टली आइएमए की रैलीमुजफ्फरपुर : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री की ओर से अंतर विभागीय समिति का गठन कर डॉक्टरों की समस्या के समाधान के आश्वासन पर आइएमए ने 16 की देश स्तरीय रैली स्स्थगित कर दी है. आइएमए नेता डॉ संजय कुमार ने कहा कि केंद्रीय मंत्री के आश्वासन के बाद हमलोगों ने यह निर्णय लिया है. पटना में गुरुवार को आइएमए की राज्यस्तरीय बैठक में भी सभी सदस्यों ने इस पर सहमति दी है. उन्होंने कहा कि राज्य स्तरीय मांगों के समाधान के लिए भी हमलोग प्रयासरत हैं. उम्मीद करते हैं कि नयी सरकार केंद्र सरकार की तर्ज पर हमारी समस्याओं का समाधान करेगी.