छोटे बच्चों ने साइकिल चोरी होने से बचाया
छोटे बच्चों ने साइकिल चोरी होने से बचायाफोटो दीपक मुजफ्फरपुर. नगर थाना क्षेत्र स्थित यूवी टावर के समीप गुरुवार की शाम साइकिल चोरी होने से बच्चों ने बचा लिया. हालांकि, चोर बच्चों के चंगुल से फरार हो गया. बच्चों ने बताया कि यूवी टावर स्थित बाजार में मो जिसान व मो दानिश कपड़ा खरीदने आया […]
छोटे बच्चों ने साइकिल चोरी होने से बचायाफोटो दीपक मुजफ्फरपुर. नगर थाना क्षेत्र स्थित यूवी टावर के समीप गुरुवार की शाम साइकिल चोरी होने से बच्चों ने बचा लिया. हालांकि, चोर बच्चों के चंगुल से फरार हो गया. बच्चों ने बताया कि यूवी टावर स्थित बाजार में मो जिसान व मो दानिश कपड़ा खरीदने आया था. वह अपनी साइकिल सड़क किनारे लगा कपड़ा खरीदने चला गया. दोनों छात्र को बच्चों ने साइकिल लगाते देखा था. इसी बीच दो युवक उसकी साइकिल का ताला खोल ले जा रहे थे. विकास, राजा, भोला और राज कुमार की नजर दोनों युवक पर पड़ी. सभी बच्चों ने दौड़ कर दोनों युवक को पकड़ लिया और चोर चोर का शोर मचाने लगा. इसी दौरान दोनों युवक बच्चों को धक्का देकर फरार हो गया. इसके बाद बच्चे साइकिल को अपने कब्जे में ले लिया. साइकिल चोरी की शोर सुन दोनों छात्र दानिश व मोजिसान भी भाग कर सड़क पर पहुंचे. इसके बाद बच्चों ने साइकिल दोनों छात्र के हवाले कर दिया. दानिश व मोजिसान इंटर के छात्र हैं. वे पक्की सराय में रह कर पढ़ाई करते है. दोनों मॉल में कपड़े खरीदने आये थे.