आरडीएस की रिंकी व सकरा की निशा को बेस्ट अवार्ड
मुजफ्फरपुर: सकरा के बलराम हाइ स्कूल में एनसीसी 32 बिहार बटालियन मुुजफ्फरपुर के तत्वावधान में चल रहे संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर-14 गुरुवार को समाप्त हो गया. कैंप की समाप्ति पर गुरुवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कैंप के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं में शामिल कैडेटों को पुरस्कृत किया गया. इसमें आरडीएस कॉलेज की छात्रा […]
मुजफ्फरपुर: सकरा के बलराम हाइ स्कूल में एनसीसी 32 बिहार बटालियन मुुजफ्फरपुर के तत्वावधान में चल रहे संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर-14 गुरुवार को समाप्त हो गया. कैंप की समाप्ति पर गुरुवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.
कैंप के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं में शामिल कैडेटों को पुरस्कृत किया गया. इसमें आरडीएस कॉलेज की छात्रा सीनियर विंग की रिंकी कुमारी व जमुनी लाल कॉलेज हाजीपुर के आलोक कुमार को बेस्ट कैडेट्स का अवार्ड दिया गया. साथ ही बेस्ट ड्रील में जूनियर विंग में बेस्ट कैडेट्स का अवार्ड सकरा हाइ स्कूल की माेमिना खातुन व एसएमटी हाइ स्कूल हाजीपुर के सौरभ कुमार को दिया गया. पूरे कैंप के दौरान अनुशासित रह कर प्रशिक्षण लेने के लिए प्रथम पुरस्कार लड़की में बलराम हाइ स्कूल की छात्रा निशा कुमारी व ब्यॉज में एसआरपी कॉलेज जैतपुर के रघुनाथ कुमार को दिया गया.
कैंप कमांडेंट कर्नल दीपक कुमार दूबे ने कैडेटों को कई सुझाव दिये. सम्मान समारोह का संचालन लेफ्टिनेंट राजेश रंजन व धन्यवाद ज्ञापन सूबेदार मेजर वीर बहादुर थापा ने किया.