13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवरिया में ग्रामीणों ने डकैतों को खदेड़ा

मुजफ्फरपुर: देवरिया थाना क्षेत्र के देवरिया पश्चिमी पंचायत स्थित मौजा गांव में गुरुवार की रात डकैती के लिए पहुंचे तीन दर्जन से अधिक डकैतों को ग्रामीणों ने खदेड़ दिया. घटना के बाद से ग्रामीण दहशत में हैं. गांव में मुखिया बाबूलाल महतो के साथ ग्रामीण रतजगा कर रहे हैं. घटना की सूचना मिलने के बाद […]

मुजफ्फरपुर: देवरिया थाना क्षेत्र के देवरिया पश्चिमी पंचायत स्थित मौजा गांव में गुरुवार की रात डकैती के लिए पहुंचे तीन दर्जन से अधिक डकैतों को ग्रामीणों ने खदेड़ दिया. घटना के बाद से ग्रामीण दहशत में हैं. गांव में मुखिया बाबूलाल महतो के साथ ग्रामीण रतजगा कर रहे हैं. घटना की सूचना मिलने के बाद देवरिया पुलिस भी गांव में कैंप कर रही है. आसपास के गांवों में भी ग्रामीणों को सूचना देकर उन्हें अलर्ट रहने को कहा गया है. डकैतों को पकड़ने के लिए पुलिस तलाशी अिभयान चला रही है.

जानकारी के अनुसार, देवरिया के मौजा गांव में गुरुवार की रात करीब 10 बजे ग्रामीण रघुनाथ पांडेय के घर के पास हथियारों से लैस अपराधी जुटे थे. इसकी जानकारी गायत्री देवी ने ग्रामीणों को दी. गायत्री देवी ने शौचालय की खिड़की से तीन अज्ञात लोगों को देखा. जब उसने उनपर टार्च जलायी, तो वे इधर-उधर छुपने लगे. उसने रोशनी में आधा दर्जन और हथियारबंद अज्ञात लोगों को देखा. इसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी अपने घर के लोगों को दी. फिर एकजुट होकर ग्रामीण डकैत-डकैत का शोर करने लगे. इसपर डकैतों ने भी ग्रामीणों को ललकारा. दोनों ओर से चिल्लाने की आवाज बगल के महतो टोले तक पहुंची. वहां के लोगों ने भी डकैतों को भगाने के लिए शोर मचाना शुरू कर दिया. इसके बाद चौतरफा ग्रामीणों से घिरते देख डकैत भागने लगे. स्थानीय मुखिया बाबूलाल महतो भी ग्रामीणों के साथ मौजा गांव पहुंच गये.

मुखिया के साथ ग्रामीण कर रहे रतजगा
घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत है. डकैत फिर वापस आकर मौजा या किसी अन्य गांव में डकैती की घटना को अंजाम न दें, इसके लिए ग्रामीण मुखिया बाबूलाल महतो के साथ रतजगा कर रहे हैं. अन्य गांवों के लोगों को भी आगाह किया जा रहा है.

पुलिस कर रही कैंप
घटना की सूचना स्थानीय देवरिया थाना पुलिस को भी दे दी गयी है. सूचना के बाद देवरिया पुलिस भी मौजा गांव में पहुंच कर वहां कैंप कर रही है. गांव व इसके आसपास के क्षेत्र में पुलिस गश्त तेज कर दी गयी है. पुलिस व ग्रामीण चारों ओर डकैतों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चला रहे हैं. देर रात तक किसी भी डकैत के पकड़े जाने की सूचना नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें