तराई व मैदानी भागों में छाया रहेगा कोहरा
तराई व मैदानी भागों में छाया रहेगा कोहरा वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर तराई व मैदानी भागों का मौसम तेजी से बदल रहा है. इन स्थानों पर दिन में तो मौसम साफ रह सकता है, लेकिन रात व सुबह में कोहरा छाया रहेगा. पछिया हवा चलने से मौसम कुछ और ठंड हो सकता है. पुरबा हवा चलने […]
तराई व मैदानी भागों में छाया रहेगा कोहरा वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर तराई व मैदानी भागों का मौसम तेजी से बदल रहा है. इन स्थानों पर दिन में तो मौसम साफ रह सकता है, लेकिन रात व सुबह में कोहरा छाया रहेगा. पछिया हवा चलने से मौसम कुछ और ठंड हो सकता है. पुरबा हवा चलने पर मौसम ठंड नहीं होगा. उमस बना रह सकता है. राजेंद्र कृषि विवि पूसा के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ आइबी पांडेय ने बताया कि 16 नवंबर तक मौसम में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा. इस अवधि में उत्तर बिहार के जिलों में आसमान में हल्के बादल देखे जा सकते हैं. हालांकि आमतौर पर मौसम के शुष्क रहने का अनुमान है. सुबह में तराई क्षेत्रों में मध्यम व मैदानी भागों में हल्का कोहरा छा सकता है. इस अवधि में औसतन 3 से 8 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से पुरबा हवा चलने की संभावना है. सापेक्ष आर्द्र्रता सुबह में करीब 60 से 70 प्रतिशत व दोपहर में 45 से 50 प्रतिशत रहने का अनुमान है. इस दौरान अधिकतम तापमान 27 से 30 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 15 से 18 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. शुक्रवार का अधिकतम तापमान 29.5 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 15.4 डिग्री सेल्सियस रहा.