अलग-अलग सड़क हादसों में नौ घायल
अलग-अलग सड़क हादसों में नौ घायलसंवाददाता, मुजफ्फरपुरअलग-अलग सड़क हादसों में घायल नौ लोगों को एसकेएमसीएच में भरती कराया गया है. घायलों में पांच की हालत गंभीर बतायी गयी है. कांटी थाने क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में मीना देवी (55), मुकेश राम (28) व रंजीत राम (28) घायल हैं. वहीं रून्नीसैदपुर थाने के बलुआ में […]
अलग-अलग सड़क हादसों में नौ घायलसंवाददाता, मुजफ्फरपुरअलग-अलग सड़क हादसों में घायल नौ लोगों को एसकेएमसीएच में भरती कराया गया है. घायलों में पांच की हालत गंभीर बतायी गयी है. कांटी थाने क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में मीना देवी (55), मुकेश राम (28) व रंजीत राम (28) घायल हैं. वहीं रून्नीसैदपुर थाने के बलुआ में ऑटो की चपेट में आने से गगनदेव महतो 55 जख्मी हो गया. मीनापुर थाने क्षेत्र में हुए हादसे में पप्पू कुमार (28) घायल हो गया. अहियापुर थाने के रसूलपुर में बाइक दुर्घटनाग्रस्त होने से मनियारी के शिव कुमार (25), मीनापुर के रविंद्र कुमार (22) व अहियापुर के रामईश्वर कुमार (25) घायल हैं.