धूमधाम से मनाया गया भाइया दूज

धूमधाम से मनाया गया भाइया दूज मुजफ्फरपुर. आम गोला रोड स्थित प्रजापति ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के सुख व शांति भवन सभागार में भैया दूज मिलन समारोह मनाया गया. इस अवसर पर राज योगिनी ब्रह्माकुमारी रानी दीदी ने कहा भैया दूज सभी भाइयों के लिए है. बहनें भाइयों सदा खुशहाली और आगे बढ़ने की कामना करती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2015 9:13 PM

धूमधाम से मनाया गया भाइया दूज मुजफ्फरपुर. आम गोला रोड स्थित प्रजापति ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के सुख व शांति भवन सभागार में भैया दूज मिलन समारोह मनाया गया. इस अवसर पर राज योगिनी ब्रह्माकुमारी रानी दीदी ने कहा भैया दूज सभी भाइयों के लिए है. बहनें भाइयों सदा खुशहाली और आगे बढ़ने की कामना करती हैं. बताया कि मस्तक के बीच आत्मस्वरूप की स्मृति का तिलक, परमात्मा की याद का तिलक व विजय का तिलक जब बहनें लगाती हैं, तो हर कदम पर भाइयाें काे निश्चित सफलता मिलती है. इस अवसर पर मुख्य रूप से डॉ. राज नारायण राय, डॉ. एस केपी सिंह, बीबी सिंहा, राम अवतार, केेके चौधरी, अार एन ठाकुर, निर्भय कुमार, एचएल गुप्ता मौजूद रहे.

Next Article

Exit mobile version