बीयर-शराब की कीमतों पर मनमानी वसूली
बीयर-शराब की कीमतों पर मनमानी वसूली -हर ब्रांड पर 30 से 80 रुपये तक अधिक लेते हैं -वजह पूछने पर उलझने को तैयार रहते हैं दुकानदार संवाददाता, मुजफ्फरपुर शहर में अधिकृत दुकानों पर बीयर व शराब की कीमतों पर मनमानी वसूली हो रही है. इसको लेकर अक्सर दुकानों पर ग्राहकों के साथ विवाद हो रहा […]
बीयर-शराब की कीमतों पर मनमानी वसूली -हर ब्रांड पर 30 से 80 रुपये तक अधिक लेते हैं -वजह पूछने पर उलझने को तैयार रहते हैं दुकानदार संवाददाता, मुजफ्फरपुर शहर में अधिकृत दुकानों पर बीयर व शराब की कीमतों पर मनमानी वसूली हो रही है. इसको लेकर अक्सर दुकानों पर ग्राहकों के साथ विवाद हो रहा है. हर ब्रांड पर जो कीमत लिखा है, उससे 30 से 80 रुपये तक अधिक लिया जा रहा है. ग्राहकों का कहना है कि शिकायत करने पर भी कोई कार्रवाई नहीं होती. आरोप है कि अधिकतर दुकानों पर न तो रेट चार्ट लगा है, न ही ग्राहकों को रसीद दी जाती है. आबकारी विभाग की ओर से शराब की दुकान के लिए लाइसेंस जारी किया जाता है. इसके लिए विभाग की कुछ शर्तें होती है, जिसे दुकान संचालक को पूरा करना होता है. इसी के तहत दुकान पर रेट चार्ट लगाना और प्रिंट रेट पर ही उत्पाद की बिक्री का निर्देश होता है. हालांकि आए दिए प्रिंट रेट से अधिक वसूली की शिकायतें मिलती है. जब ग्राहक अधिक रेट की वजह जानना चाहते हैं, तो दुकान संचालक मारपीट पर भी उतारू हो जाते हैं. शराब लोगों की कमजोरी बन चुकी है, जिसके चलते ग्राहक आवाज उठाने की बजाय चुपचाप सामान लेकर खिसकने में ही भलाई समझते हैं. करें शिकायत, होगी कार्रवाई: उत्पाद निरीक्षक आबकारी विभाग के उत्पाद निरीक्षक अमित कुमार का कहना है कि लाइसेंसी दुकानों को प्रिंट रेट पर उत्पाद बिक्री का निर्देश होता है. अगर कोई दुकानदार अधिक रेट लेता है तो ग्राहक उनसे या उत्पाद अधीक्षक से शिकायत कर सकते हैं. दुकान संचालक के खिलाफ जांच करके कार्रवाई की जाएगी.