खुद को एसटीएफ का बता व्यवसायी से 35 हजार लूटा

मुजफ्फरपुर : शहर में लूटपाट की घटनाएं इन दिनों लगातार बढ़ती ही जा रही है. लुटेरे अब लूट के लिए तरह-तरह का हथकंडा भी अपना रहे हैं. शुक्रवार को अघोरिया बाजार के एक किराना व्यवसायी को दो बाइक सवार युवकों ने अपने-आपको एसटीएफ का जवान बताते हुए लूट लिया. पीड़ित व्यवसायी ने काजीमुहम्मदपुर थाना में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2015 8:41 AM

मुजफ्फरपुर : शहर में लूटपाट की घटनाएं इन दिनों लगातार बढ़ती ही जा रही है. लुटेरे अब लूट के लिए तरह-तरह का हथकंडा भी अपना रहे हैं. शुक्रवार को अघोरिया बाजार के एक किराना व्यवसायी को दो बाइक सवार युवकों ने अपने-आपको एसटीएफ का जवान बताते हुए लूट लिया. पीड़ित व्यवसायी ने काजीमुहम्मदपुर थाना में शिकायत दर्ज करायी है.

सतपुरा शक्ति नगर के कुंदन कुमार की अघोरिया बाजार चौक पर किराना दुकान है. शुक्रवार की दोपहर कुंदन अपने दुकान के कर्मचारी शेरपुर निवासी संजय कुमार के साथ ऑटो से दुकान का सामान लाने बाजार गये थे. बाजार से लौटने के बाद वे दुकान की बिक्री का 34 हजार 500 रुपये को अपने घर रखने जा रहे थे.

इसी बीच नीम चौक पर उसके ऑटो को दो बाइक सवार युवकों ने आेवरटेक कर रोका. बाइक सवार दोनों युवकों ने अपने आपको स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ)का जवान बताते हुए किराना व्यवसायी कुंदन से पूछताछ शुरू कर दी. इसके बाद उसके जेब से 35 हजार,500 सौ रुपये व दो मोबाइल को निकाल लिया. इसके बाद कुंदन को नगर थाने पर आने का फरमान सुनाया.

अघोरिया चौक से ही कर रहा था पीछा. कुंदन कुमार के ऑटो का ड्राइवर संजय कुमार को उक्त फर्जी एसटीएफ के जवान ने गाड़ी रोकते ही तीन-चार तमाचा जड़ दिया और डांटते हुए कहा कि एसटीएफ के संबंध में नहीं जानते क्या. अघोरिया चौक से ही गाड़ी रोकने का इशारा कर रहें हैं क्यों नहीं रोका. उसकी ड्राइविंग लाइसेंस की भी जांच की. इसके बाद उसे नगर थाना चलने को कहा. संजय को अपने बाइक पर चढ़ा कर चलता बना.

आमगोला पुल पर पीट कर भगाया. फर्जी एसटीएफ के जवान आमगोला पहुंच कर अपनी बाइक रोक दी. वहां ऑटो ड्राइवर संजय को बाइक से नीचे उतारा आैर अनाप-शनाप पूछताछ करते हुए उसकी पिटाई शुरू कर दी. फिर संजय को वहां से भाग जाने को कहा. अपनी जान बचाने के लिए संजय वहां से अघोरिया बाजार चौक की ओर भाग चला.

नगर थाना पहुंच की शिकायत
लूट कांड के पीड़ित व्यवसायी कुंदन कुमार व उसका कर्मचारी संजय नगर थाना उक्त एसटीएफ जवानों से मिलने पहुंचे.लेकिन वहां ऐसा कोई जवान उसे नहीं मिला. उसके बाद उसे ठगी व लूट का एहसास हो गया.नगर थाना पर उपस्थित पुलिस अधिकारियों ने उसे काजीमुहम्मदपुर थाना जाकर रिपोर्ट लिखाने की सलाह दी.

दर्ज करायी प्राथमिकी
इसके बाद कुंदन व संजय काजीमुहम्मदपुर थाना पहुंचे. थानाध्यक्ष शरतेंदु शरद से पूरे घटनाक्रम का जिक्र किया. थाना पर उपस्थित अधिकारी भी इस वाकया को सुन कर अचंभित हो गये. कुंदन ने इस मामले की लिखित शिकायत की है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Next Article

Exit mobile version