शहर की 12 हस्तियां व दो संस्थाएं सम्मानित

शहर की 12 हस्तियां व दो संस्थाएं सम्मानितफोटो : दीपककिस्मत फाउंडेशन की ओर से सुख शांति भवन में किया गया आयोजनवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर किस्मत फांउडेशन की ओर से शनिवार को विभिन्न क्षेत्रो में पहचान रखने वाले शहर के 12 हस्तियों व दो संस्थाओं को सम्मानित किया गया. आमगोला स्स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में आयोजित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2015 7:15 PM

शहर की 12 हस्तियां व दो संस्थाएं सम्मानितफोटो : दीपककिस्मत फाउंडेशन की ओर से सुख शांति भवन में किया गया आयोजनवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर किस्मत फांउडेशन की ओर से शनिवार को विभिन्न क्षेत्रो में पहचान रखने वाले शहर के 12 हस्तियों व दो संस्थाओं को सम्मानित किया गया. आमगोला स्स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन राजयोगिनी रानी दीदी ने दीप जला कर किया. उन्होंने कहा कि सम्मान व्यक्ति के व्यक्तित्व निखारने का काम करता है. संस्था के निदेशक डॉ अजय कुमार सिंह ने समाज की स्वस्थता में योगदान करने पर बल दिया. डॉ राज नारायण राय ने कहा कि मानवीय संवेदना की रक्षा के लिए रचत्मकता जरूरी है. इस मौके पर डॉ ममता रानी, डॉ संजय पंकज, डॉ विनायक, मनीष भारती, नीलिमा श्रीवास्तव, डॉ गौरव वर्मा, केके चौधरी, मनु मैत्रेय, नवीन कुमार, कीर्ति कुमार, शैलेंद्र कुमार व एचएल गुप्ता को ग्लोबल लाइफ क्लीनिक एंड आर्ट आॅफ सक्सेस सम्मान से सम्मानित किया गया. इसके अलावा संरचना आर्ट थियेटर की ओर से सुधीर कुमार व इप्टा से अजय कुमार विजेता ने ग्रुप सम्मान ग्रहण किया. मंच संचालन सतीश कुमार साथी ने किया.

Next Article

Exit mobile version