साईं भजनों से की गयी साईं आराधना
साईं भजनों से की गयी साईं आराधनामिठनपुरा स्थित साईं सेंटर में भजन संध्या का आयोजनवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरमिठनपुरा स्थित साईं सेंटर में शनिवार को विश्व अखंड भजन का आयोजन किया गया. इस मौके पर शाम में गणेश वंदना के साथ भजन की शुरुआत की गयी. भक्तों ने सुंदर सुंदर विनायका गुरु वंदना, श्री गुरु सद्गुरु साईं […]
साईं भजनों से की गयी साईं आराधनामिठनपुरा स्थित साईं सेंटर में भजन संध्या का आयोजनवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरमिठनपुरा स्थित साईं सेंटर में शनिवार को विश्व अखंड भजन का आयोजन किया गया. इस मौके पर शाम में गणेश वंदना के साथ भजन की शुरुआत की गयी. भक्तों ने सुंदर सुंदर विनायका गुरु वंदना, श्री गुरु सद्गुरु साईं गुरुजी बोलो, देवी भजन, दुर्गा भवानी व सर्वधर्म भजन अल्लाह ईश्वर एक ही नाम भजनों की प्रस्तुति कर लोगों को मुग्ध कर दिया.सेंटर के जिलाध्यक्ष अनिल कुमार जायसवाल ने कहा कि विश्व शांति के लिए 1951 से पूरी दुनिया में नवंबर के दूसरे शनिवार व रविवार को भजन संध्या का आयोजन किया जाता है. इसी क्रम में यहां भी भजन संध्या हुई है.