बिरादरी भोज में शामिल हुए हजारों चत्रिांश
बिरादरी भोज में शामिल हुए हजारों चित्रांशचित्रगुप्त एसोसिएशन की ओर से किया गया आयोजन, स्मारिका का हुआ लोकार्पणवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरशहर के कई स्थलों पर आयोजित चित्रगुप्त पूजा का शनिवार को समापन किया गया. इस मौके पर छाता चौक स्थित चित्रगुप्त एसोसिएशन की ओर से बिरादरी भोज का आयोजन किया गया. दोपहर से रात तक चले […]
बिरादरी भोज में शामिल हुए हजारों चित्रांशचित्रगुप्त एसोसिएशन की ओर से किया गया आयोजन, स्मारिका का हुआ लोकार्पणवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरशहर के कई स्थलों पर आयोजित चित्रगुप्त पूजा का शनिवार को समापन किया गया. इस मौके पर छाता चौक स्थित चित्रगुप्त एसोसिएशन की ओर से बिरादरी भोज का आयोजन किया गया. दोपहर से रात तक चले भोज में हजारों लोगों की मौजूदगी रही. समारोह में एसोसिएशन की वार्षिक स्मारिका का लोकार्पण भी हुआ. समारोह में विधायक सुरेश शर्मा, बेबी कुमारी, बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष शिवमोहन, डॉ भानु शंकर श्रीवास्तव सहित कई गण्यमान्य अतिथि भी पहुंचे. आयोजन में एसोसिएशन के अध्यक्ष राजकुमार, महामंत्री डॉ अजय नारायण सिन्हा, प्रो अजय कुमार श्रीवास्तव, राकेश चंद्र सम्राट, सत्येंद्र कुमार पिंकू, आलोक कुमार, सतीश कर्ण, उदय नारायण सिन्हा की मुख्य भूमिका रही. उधर रामबाग चौड़ी स्स्थित हनुमदिश्वर मंदिर में चित्रगुप्त पूजा का आयोजन किया गया. दोपहर में आरती के बाद पूजा संपन्न हुई. इस मौके पर विधायक सुरेश शर्मा भी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. आयोजन में सतीश कुमार सिन्हा, मदन श्रीवास्तव, सुरेश ठाकुर, उत्पल रंजन, राजू श्रीवास्तव, प्रकाश कुमार श्रीवास्तव सहित कई लोगों की भागीदारी रही.