तीन दिन में स्पष्टीकरण नहीं तो निलंबन
तीन दिन में स्पष्टीकरण नहीं तो निलंबनवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरसकरा पीएचसी में कार्यरत कर्मी रत्नेश कुमार को सिविल सर्जन डॉ ललिता सिंह ने तीन दिनों के अंदर स्पष्टीकरण सौंपने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा है कि कर्मी तीन दिनों के अंदर स्पष्टीकरण नहीं देते तो उन्हें निलंबित किया जायेगा. कर्मी रत्नेश पर शराब पीकर ड्यूटी […]
तीन दिन में स्पष्टीकरण नहीं तो निलंबनवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरसकरा पीएचसी में कार्यरत कर्मी रत्नेश कुमार को सिविल सर्जन डॉ ललिता सिंह ने तीन दिनों के अंदर स्पष्टीकरण सौंपने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा है कि कर्मी तीन दिनों के अंदर स्पष्टीकरण नहीं देते तो उन्हें निलंबित किया जायेगा. कर्मी रत्नेश पर शराब पीकर ड्यूटी आने व पीएचसी में भरती महिला मरीजों के आसपास मंडराने का आरोप है. इसके लिए पीएचसी प्रभारी की ओर से पहले भी चेतावनी दी जा चुकी है. बावजूद कर्मी ने अपनी आदत नहीं छोड़ी. सीएस ने इस मामले को गंभीर मानते हुए स्पष्टीकरण की मांग की है……………………………………………………………………..सदर अस्पताल में लगा मधुमेह शिविरमुजफ्फरपुर . मधुमेह दिवस के मौके पर शनिवार को सदर अस्पताल में मधुमेह शिविर लगाया गया. उपाधीक्षक डॉ नरेश चौधरी के नेतृत्व में 50 मरीजों की जांच की गयी. मरीजों का चेकअप डॉ एसके पांडेय व डॉ नवीन कुमार ने किया. मधुमेह की संभावना वाले मरीजों की जांच करायी गयी. उसके बाद उसे आवश्यक परामर्श दिये गये…………………………………………………..अब महावीर दीर्घायु में होगी मरीजों की जांचमुजफ्फरपुर . सदर अस्पताल में आने वाले मरीजों की जांच अब अस्पताल परिसर स्स्थित महावीर दीर्घायु सेंटर में होगी. यह निर्देश राज्य स्वास्थ्य समिति ने सीएस को दिया है. निर्देश के तहत इस सेंटर में पैथोलॉजिकल व रेडियोथेरेपी जांच छोड़ कर अन्य जांच इसी सेंटर में किये जायेंगे. जानकारी हो कि दो वर्ष पहले यही एजेंसी सदर अस्पताल में काम कर रही थी. लेकिन राज्य स्वास्थ्य समिति से मान्यता समाप्त कर दिये जाने के कारण जांच बंद हो गयी थी. इसके लिए महावीर दीर्घायु ने हाइकोर्ट में केस किया था. वहां से डिग्री मिलने के बाद समिति ने फिर से इस एजेंसी को कार्य करने की अनुमति दी है.