शहादत दिवस पर शहीद भगवान लाल को किया नमन

शहादत दिवस पर शहीद भगवान लाल को किया नमन फोटो:: संवाददाता, मुजफ्फरपुर शहीद भगवान लाल के शहादत दिवस पर शनिवार को नव युवक समिति ट्रस्ट की ओर से सरैयागंज स्थित शहीद भगवान लाल स्मारक पुस्तकालय भवन में किया गया. लोगों ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस दौरान वक्ताओं ने उनके विचारों की प्रासंगिकता बताई. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2015 11:34 PM

शहादत दिवस पर शहीद भगवान लाल को किया नमन फोटो:: संवाददाता, मुजफ्फरपुर शहीद भगवान लाल के शहादत दिवस पर शनिवार को नव युवक समिति ट्रस्ट की ओर से सरैयागंज स्थित शहीद भगवान लाल स्मारक पुस्तकालय भवन में किया गया. लोगों ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस दौरान वक्ताओं ने उनके विचारों की प्रासंगिकता बताई. कार्यक्रम का शुभारंभ नागेंद्र नाथ ओझा के वंदे मातरम गायन से हुआ. शहीद भगवान लाल की प्रतिमा पर विधायक सुरेश शर्मा व बेबी कुमारी, पूर्व कुलपति डॉ रिपुसूदन श्रीवास्तव, पूर्व दूरस्थ शिक्षा निदेशक कुमार गणेश आदि ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. श्रद्धांजलि सत्र की अध्यक्षता करते हुए डॉ शिवदास पांडेय ने कहा कि 1929 में पहली बार लाहौर कांग्रेस अधिवेशन में जवाहर लाल नेहरू राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गए तथा अंग्रेजों भारत छोड़ो का नारा बुलंद हुआ. इसकी घोषणा उनके जन्मदिन पर सभी जिला मुख्यालयों पर होनी थी. बड़े नेताओं की गिरफ्तारी और तिरंगा उतारने के क्रम में भगवान लाल अंग्रेजों की गोली के शिकार हो गए. इस मौके पर पं विष्णुकांत झा, पुरुषोत्तम पोद्दार, रमेश कुमार केजरीवाल, ब्रजेश ठाकुर, रवि कुमार आदि थे. संचालन मुकेश चंद्रवंशी व धन्यवाद ज्ञापन ट्रस्ट के मंत्री रणवीर अभिमन्यु ने किया.