तीन नामजद समेत दो अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज
तीन नामजद समेत दो अज्ञात पर प्राथमिकी दर्जमुजफ्फरपुर. ठेकेदार धमेंद्र की हत्या मामले में कांटी थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. कांटी थाने में दो प्राथमिकी दर्ज की गयी है. एक प्राथमिकी मृतक धमेंद्र के भाई रवि रंजन ने अपने भाई के हत्या करने व उनके हत्या की साजिश करने वालों पर की […]
तीन नामजद समेत दो अज्ञात पर प्राथमिकी दर्जमुजफ्फरपुर. ठेकेदार धमेंद्र की हत्या मामले में कांटी थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. कांटी थाने में दो प्राथमिकी दर्ज की गयी है. एक प्राथमिकी मृतक धमेंद्र के भाई रवि रंजन ने अपने भाई के हत्या करने व उनके हत्या की साजिश करने वालों पर की है. जिसमें तीन लोगों को नामजद बनाया गया है. जबकि दो अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. हालांकि पुलिस ने नामजद लोगों पर हुई प्राथमिकी के नाम का खुलासा करने से परहेज किया है. डीएसपी पश्चिमी अजय कुमार ने कहा कि नाम के खुलासा करने से अनुसंधान प्रभावित होगा. जिसके कारण नाम का खुलासा नहीं किया जा रहे है. इधर दूसरी प्राथमिकी पुलिस ने सौ अज्ञात लोगों पर कराया है. जिसने पुलिस की गाड़ी पर पथराव व तोड़फोड़ किया है.