छठ के मौके पर घर पहुंचे पार्श्वगायक ऐश्वर्य

छठ के मौके पर घर पहुंचे पार्श्वगायक ऐश्वर्यतीन साल बाद मिला सबके साथ छठ मनाने का मौकावरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर . मुंबई फिल्म नगरी में पहचान बना चुके पार्श्वगायक ऐश्वर्य निगम छठ के मौके पर घर पहुंचे हैं. तीन साल बाद पर्व के मौके पर घर आने की खुशी को वे बयां नहीं कर पाते. ऐश्वर्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2015 9:07 PM

छठ के मौके पर घर पहुंचे पार्श्वगायक ऐश्वर्यतीन साल बाद मिला सबके साथ छठ मनाने का मौकावरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर . मुंबई फिल्म नगरी में पहचान बना चुके पार्श्वगायक ऐश्वर्य निगम छठ के मौके पर घर पहुंचे हैं. तीन साल बाद पर्व के मौके पर घर आने की खुशी को वे बयां नहीं कर पाते. ऐश्वर्य कहते हैं कि उन्होंने मम्मी पापा को नहीं बताया था कि वे आ रहे हैं. शनिवार की रात अचानक पहुंच कर उन्होंने सरप्राइज दिया है. उन्होंने कहा कि ऐसा मौका बार-बार नहीं मिलता. छठ पर अपने सभी रिश्तेदारों से मिलने का मौका मिला है. साथ ही मम्मी-पापा का अकेलापन भी दूर हुआ है. ऐश्वर्य ने कहा कि उन्होंने जैनब फिल्म के लिए दो गाने गाये हैं. जिसका म्यूजिक जनवरी में रिलीज हो रहा है. दोनों गाने कमाल के हैं. लोगों को यह काफी पसंद आयेगा.

Next Article

Exit mobile version