महापर्व छठ का संध्याकालीन अर्घ आज

महापर्व छठ का संध्याकालीन अर्घ आजव्रतियों ने किया खरना, निर्जला रह कर बनाया प्रसादपवित्रता व शुद्धता के साथ हुई खरना पूजा वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर छठ का पहला संध्याकालीन अर्घ मंगलवार को दिया जायेगा. कार्तिक शुक्ल पक्ष षष्ठी के दिन व्रती अस्ताचगामी सूर्य को अर्घ देंगी. इससे पहले सोमवार को व्रतियों ने खरना किया. दिनभर निर्जला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk |

महापर्व छठ का संध्याकालीन अर्घ आजव्रतियों ने किया खरना, निर्जला रह कर बनाया प्रसादपवित्रता व शुद्धता के साथ हुई खरना पूजा वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर छठ का पहला संध्याकालीन अर्घ मंगलवार को दिया जायेगा. कार्तिक शुक्ल पक्ष षष्ठी के दिन व्रती अस्ताचगामी सूर्य को अर्घ देंगी. इससे पहले सोमवार को व्रतियों ने खरना किया. दिनभर निर्जला रहने के बाद व्रतियों ने पूरी पवित्रता से गुड़ की खीर, रोटी बनाया. उसके बाद इसकी पूजा की गयी. व्रती के प्रसाद ग्रहण करने के बाद परिवार के लोगों के बीच प्रसाद का वितरण हुआ. प्रसाद बनाने के लिए सैकड़ों व्रती ने सुबह नदी में स्नान किया. फिर वहां से जल घर लायी. उसी जल से व्रतियों ने प्रसाद बनाया. खरना के साथ ही घरों में अर्घ के लिए प्रसाद बनना शुरू हो गया. व्रतियों ने पूरी पवित्रता के साथ अलग कमरे में प्रसाद के लिए ठेकुआ बनाया. पूजा की व्यवस्था में व्रती के अलावा पूरे परिवार के लोग जुटे रहे. घर के अंदर-बाहर पूरी तरह सफाई की गयी. अर्घ के बाद दउरा रखे जाने वाले जगह को साफ कर पवित्र किया गया.नदी घाट व पोखरों पर उमड़ेगी भीड़संध्याकालीन अर्घ देने के लिए आज नदी घाटों व पोखरों पर व्रतियों की भीड़ उमड़ेगी. इसके लिए नदी घाटों व पोखरों को सजाया गया है. जिला प्रशासन के अलावा छठ पूजा की कई समितियां सोमवार को आयोजन की तैयारी में जुटी रही. छठ घाटों व पोखरों को आकर्षक लाइटों से सजाया गया है. यहां मंगलवार की शाम संध्याकालीन अर्घ के बाद से बुधवार की सुबह उदीयमान सूर्य के अर्घ्य तक पूजा का माहौल रहेगा…………………………………………………अर्घ्य के लिए सजे पोखरछठ के अर्घ के लिए शहर के कई पोखरों पर व्यवस्था की गयी है. पोखरों को साफ करने के साथ वहां सजावट की पूरी तैयारी की गयी है. पूजा समितियां कई दिनों से इस कार्य में जुटी हुई थी. पोखर की तैयारी को अंतिम रूप देने के लिए सोमवार की रात तक पूजा समितियां कार्य करती रहीं. शहर के कई पोखरों पर रंग-बिरंगे लाइट के अलावा साउंड सिस्टम की व्यवस्था है. बच्चों के मनोरंजन का भी इंतजाम किया गया है.दुल्हन की तरह सजा पड़ाव पोखरपड़ाव पोखर पर छठ व्रतियों के अर्घ देने की पूरी व्यवस्स्था की गयी है. छठ पूजा समिति की ओर से पोखर की सफाई कर पोखर की सीढि़यों को भी दुरुस्त किया गया है. यहां आकर्षक तोरण द्वार बनाये गये हैं. साथ ही रोड से लेकर पोखर तक को रंग-बिरंगे लाइट से सजाया गया है. पोखर के समीप मेले जैसा माहौल बनाने की तैयारी की गयी है. बच्चों के लिए तीन तरह के झूले लगाये गये हैं. यहां सुबह के अर्घ के समय बनारस के कलाकारों की ओर से आतिशबाजी की जायेगी. समिति के मीडिया प्रभारी राकेश पटेल ने कहा कि यहां व्रतियों की सहायता से लेकर सुरक्षा के लिए समिति के सौ स्वयंसेवक लगातार तैनात रहेंगे……………………………………………………..रंग-बिरंगे लाइट से रोशन हुआ साहू पोखरछठ के अर्घ के लिए साहू पोखर को रंग-बिरंगे लाइट से सजाया गया है. पोखर के समीप स्थिति तीनों मंदिर पर रंग-बिरंगे बल्ब लगाये गये हैं. पोखर के चारों तरफ एलइडी बल्ब लगाये गये हैं. व्रतियों के अर्घ के लिए पोखर के पानी की ऊपर की गंदगी दूर की गयी है. पोखर से लेकर प्रभात सिनेमा रोड व केदारनाथ रोड तक लाइटों को प्रबंध किया गया है. पूजा समिति के अध्यक्ष प्रभात कुमार ने कहा कि यहां व्रतियों के अर्घ देने की पूरी व्यवस्था है. समिति के दर्जनों सदस्य सेवा व सुरक्षा के लिए पोखर के आसपास मौजूद रहेंगे……………………………………………………लाइटों से जगमग हुआ गोविंद मंदिर पोखरबीबीगंज स्थित गोविंद मंदिर पोखर को भी आकर्षक लाइटों से सजाया गया है. यहां चार इंच का बोरिंग कर पोखर में पानी भरा गया है. वार्ड पार्षद राजा विनीत ने कहा कि पोखर की सीढि़यों की मरम्मत कर ली गयी हैं. यहां 200 से अधिक व्रती पूजा करने आती हैं. इस लिहाज से यहां व्यवस्स्था की गयी है. सुबह के अर्घ के समय यहां नि:शुल्क चाय काउंटर भी लगाया जा रहा है………………………………………………सज-धज कर तैयार हुआ तीनपोखरियाकाली बाड़ी रोड स्थित तीनपोखरिया पोखर अर्घ के लिए सज-धज कर तैयार हो चुका है. यहां पोखर के पानी की सफाई की गयी है. पोखर के चारों तरफ रंग-बिरंगे लगाये गये हैं. वार्ड पार्षद विजय कुमार झा ने कहा कि नगर निगम के सहयोग से यहां व्रतियों के अर्घ्य की पूरी व्यवस्स्था की गयी है. पोखर के समीप एक कंट्रोल रूम बनाया जा रहा है. पोखर में एक नाव भी रखा जा रहा है. जरूरत पड़ने पर इसका उपयोग किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

👤 By Prabhat Khabar Digital Desk

Prabhat Khabar Digital Desk

Digital Media Journalist having more than 2 years of experience in life & Style beat with a good eye for writing across various domains, such as tech and auto beat.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >