मुजफ्फरपुर: अखाड़ा घाट स्थित छठ घाट पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. सामान्य पुलिस बल के साथ एक कंपनी बिहार रैफ फोर्स की तैनाती की गयी है.अखाड़ा घाट से आश्रम घाट तक पुलिस बल की ड्यूटी लगायी गयी है. छठ पूजा के दौरान स्थिति पर नजर रखने के लिए दो कंट्रोल रूम बनाए गए हैं. कंट्रोल रूम में जिला प्रशासन के दो वरीय उपसमाहर्ता के नेतृत्व में कर्मचारियों को तैनात किया गया है. कंट्रोल रूम का नंबर 0621- 2212008 पर किसी तरह की सूचना दी सकती है. गुरुवार दोपहर से इसे चालू कर दिया गया है. शनिवार शाम तक यह कार्यरत रहेगा. इसके अलावा नगर निगम की ओर से भी भी कैंप लगाये गये हैं. इसमें निगम के पदाधिकारी व कर्मियों की दो पालियों में ड्यूटी लगायी गयी है.
घाट बेचने वाले होंगे गिरफ्तार: घाट बेचने वालों की इस बार खैर नहीं है. डीएम अनुपम कुमार ने घाट बेचने की सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई करने को कहा है. शुक्रवार को अखाड़ाघाट के निरीक्षण के दौरान घाट बेचने की सूचना मिलने पर डीएम ने एसएसपी सौरभ कुमार को इसे गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई करने को कहा. ऐसे लोगों को चिह्न्ति कर गिरफ्तार करने को कहा गया है. इन पर रंगदारी की प्राथमिकी दर्ज कराने के निर्देश दिये है. एसडीओ पूर्वी सुनील कुमार एवं डीएसपी नगर उपेंद्र प्रसाद को घाट पर कैंप करने को कहा है.
महाजाल के साथ गोताखोर तैनात : अखाड़ा घाट में बूढ़ी गंडक नदी स्थित घाटों पर आपदा से निबटने के लिए महाजाल के साथ 10 गोताखोर को तैनात किया गया है, जो तीन मोटर बोट पर सवार होकर घाटों की चौकसी करेंगे. इनके साथ लाइफ जैकेट भी होगा. गोताखोर को गुरुवार सुबह से शनिवार दोपहर तक की ड्यूटी लगायी गयी है. इधर, पूजा के दौरान सुबह-शाम छोटे नाव से पुलिस बल घाट की पहरेदारी करेंगे.