profilePicture

गायघाट बस ये गिरकर युवक की मौत

गायघाट बस ये गिरकर युवक की मौतगायघाट. थानान्तर्गत जारंग चौक के समीप बस की छत से गिरकर एक 30 वर्षीय युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई . युवक की पहचान सीतामढ़ी जिला के पुपरी थाना के शाहजहांपुर निवासी सुफैल अंसारी के रूप में की गई . दुर्घटना के बाद आक्रोशित स्थानीय ग्रामीणों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2015 10:36 PM

गायघाट बस ये गिरकर युवक की मौतगायघाट. थानान्तर्गत जारंग चौक के समीप बस की छत से गिरकर एक 30 वर्षीय युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई . युवक की पहचान सीतामढ़ी जिला के पुपरी थाना के शाहजहांपुर निवासी सुफैल अंसारी के रूप में की गई . दुर्घटना के बाद आक्रोशित स्थानीय ग्रामीणों ने एनएच 57 को जाम कर दिया. मौके पर पहुंचे बीडीओ पंकज कुमार ने मृतक के परिजन को पारिवारिक लाभ योजना की राशि का चेक देकर जाम को हटाया. गायघाट पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा. प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक पटना से दरभंगा बस की छत पर बैठ सफर कर रहा था. जारंग चौक पर चालक द्वारा अचानक ब्रेक लिए जाने पर वह बस से नीचे फेंका गया जिस कारण चोट लगने से उसकी मौत हो गई. दुर्घटना के बाद बस चालक व कंडक्टर बस को छोड़कर फरार हो गए. वहीं दूसरी तरफ बेनीबाद ओपी क्षेत्र के हनुमाननगर चौक पर बस से गिरकर हनुमाननगर निवासी रजनीश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को इलाज के लिए पीएचसी लाया गया जहां से एसकेएमसीएच भेजा गया . घायल का आरोप था कि वह दरभंगा से बस में चढ़ा था जब वह हनुमाननगर चौक पर चालक को गाड़ी रोकने बोला तो कंडक्टर ने चलती बस से धक्का दे दिया. ग्रामीणों ने बस को रोककर एनएच 57 को जाम कर दिया . बाद में बेनीबाद ओपी अध्यक्ष खुरशीद आलम के अथक प्रयास से जाम को हटाया जा सका.

Next Article

Exit mobile version