बंदियों ने किया खरना, कैदियों के बीच प्रसाद वितरण फोटो मुजफ्फरपुर. शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में छठ कर रही 47 महिलाएं व 60 पुरुष बंदियों ने खरना किया. खरना के बाद सभी बंदियों को पूजा का प्रसाद दिया गया. केंद्रीय जेल अधीक्षक ई जितेंद्र कुमार ने बताया कि सभी छठ वर्तियों को कारा प्रशासन ने सारी व्यवस्थाएं कर दी थी. महिला कैदी जेल के महिला वार्ड में भगवान भास्कर को मंगलवार की शाम पहला अर्घ और बुधवार की सुबह दूसरा अर्घ अर्पित करेंगी. उन्होंने कहा कि शुद्धता के दृष्टिकोण से छठ व्रती महिला कैदियों को अलग रखा गया है. उनके पर्व त्योहारों के लिए कारा प्रशासन द्वारा विशेष व्यवस्था की जाती है. छठ व्रत के लिए व्रती महिला बंदी को नये वस्त्र दिये गये हैं व सूप, डाला व फल सहित तमाम पूजन सामग्री दी गयी है. उन्होंने बताया कि खरना के प्रसाद के लिए अरवा चावल, सुधा दूध व गुड़ भी दी गयी थी. इससे सभी कैदियों को खरना का थोड़ा-थोड़ा प्रसाद मिल गया. केंद्रीय कारा के ठीक पीछे बड़ा बांध तालाब स्थित है, जहां छठ पूजा का भव्य आयोजन किया जाता है और यहां बजाये जा रहे छठ गीतों को कैदी सुनते रहते हैं. कैदी अपने वार्ड से ही उदयीमान सूर्य को प्रणाम करेंगे.
Advertisement
बंदियों ने किया खरना, कैदियों के बीच प्रसाद वितरण
बंदियों ने किया खरना, कैदियों के बीच प्रसाद वितरण फोटो मुजफ्फरपुर. शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में छठ कर रही 47 महिलाएं व 60 पुरुष बंदियों ने खरना किया. खरना के बाद सभी बंदियों को पूजा का प्रसाद दिया गया. केंद्रीय जेल अधीक्षक ई जितेंद्र कुमार ने बताया कि सभी छठ वर्तियों को कारा प्रशासन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement