अब सिंगल सुपर फॉस्फेट भी मिला अमानक

अब सिंगल सुपर फॉस्फेट भी मिला अमानकजेडीए ने कहा, बफर की जांच के बाद होगी कार्रवाई यह उर्वरक टाटा केमिकल लिमिटेड ने भेजा था बाजार में जिले में इस उर्वरक के बिक्री पर तत्काल प्रभाव से लगी रोकवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरकिसानों के बीच धड़ल्ले से गुणवत्ताहीन उर्वरक बांटा जा रहा है. सूबे के 22 जिलों में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2015 10:36 PM

अब सिंगल सुपर फॉस्फेट भी मिला अमानकजेडीए ने कहा, बफर की जांच के बाद होगी कार्रवाई यह उर्वरक टाटा केमिकल लिमिटेड ने भेजा था बाजार में जिले में इस उर्वरक के बिक्री पर तत्काल प्रभाव से लगी रोकवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरकिसानों के बीच धड़ल्ले से गुणवत्ताहीन उर्वरक बांटा जा रहा है. सूबे के 22 जिलों में जांच के दौरान घटिया उर्वरक मिलने के बाद अब जिले में सिंगल सुपर फॉस्फेट (एसएसपी) भी अमानक मिला है. यह उर्वरक अमानक पाये जाने पर इसकी बिक्री पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गयी है. कंपनी के अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है. जवाब आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी. यूरिया, जिंक, डीएपी और एमओपी के बाद एसएसपी का अमानक आना कंपनियाें की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा करता है. संयुक्त कृषि निदेशक सुनील कुमार पंकज ने बताया कि बफर की जांच की जायेगी. अमानक उर्वरक की किसी भी हाल में बिक्री नहीं होगी.संयुक्त कृषि निदेशक (रसायन), गुण नियंत्रण प्रयोगशाला की रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है. यह उर्वरक टाटा केमिकल लिमिटेड का है. उर्वरक का लॉट नंबर एच-01-आई / 8-15 है. 23 सितंबर को जिला कृषि पदाधिकारी ने इस उर्वरक का सैंपल रैक प्वाइंट से लिया था. प्रयोगशाला में 28 सितंबर को नमूना पहुंचा. 19 अक्तूबर को नमूना का विश्लेषण किया गया. जांच के बाद नमूने की रिपोर्ट डीएओ मुजफ्फरपुर के साथ कृषि निदेशक और संयुक्त कृषि निदेशक तिरहुत प्रमंडल को दिया गया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि इस उर्वरक में पी टू ओ फाइव जरूरत से कम पाया गया है. ऐसा किसी भी हाल में नहीं होना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version