जिले में 612 एचआईवी व 68 कुष्ठ रोग पीड़ित, 123 बच्चे अनाथ

जिले में 612 एचआईवी व 68 कुष्ठ रोग पीड़ित, 123 बच्चे अनाथ

By Prabhat Khabar News Desk | July 6, 2024 1:14 AM

मुजफ्फरपुर.परवरिश योजना के तहत 803 बच्चों को लाभ दिया जा रहा है. जिसमें 612 एचआईवी पीड़ित और 68 कुष्ठ रोग पीड़ित हैं. इसके अलावा 123 बच्चे अनाथ हैं. इसकी जानकारी परवरिश योजना की समीक्षा बैठक में दी गयी. डीएम सुब्रत कुमार सेन ने एइएस के बारे में जानकारी ली. बताया कि जिले में 24 बच्चे पीड़ित हुए हैं. सभी बच्चे इलाज के बाद सकुशल एवं सुरक्षित रूप से अपने-अपने घर वापस चले गये हैं. उल्लेखनीय है कि जुलाई में एक भी मामले एइएस के नहीं आए हैं. इस वर्ष एइएस के मामले भी कम हुए हैं. एक भी डेथ केस नहीं हुआ है. बैठक में एसकेएमसीएच में शिशु रोग के विभागाध्यक्ष डाॅ गोपाल शंकर सहनी ने कहा कि जिले में यद्यपि नन इन्फेक्टिव मामले का दौर समाप्ति पर है. आर्ट सेन्टर एसकेएमसीएच के प्रभारी पदाधिकारी द्वारा डीएम को 2100 बच्चों की सूची उपलब्ध कराई गई, जिसे जिलाधिकारी ने डीपीओ आईसीडीएस को सूची सौंपते हुए निर्देश दिया कि शेष बचे लाभुकों को अविलंब योजना से आच्छादित करने के लिए नाको व भारत सरकार की गोपनीयता संबंधी दिशा निर्देश का अनुपालन करते हुए योजना से लाभान्वित करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version