खाली रहीं सड़कें, बाजार में रहा सन्नाटा
खाली रहीं सड़कें, बाजार में रहा सन्नाटाफोटोछठ की सुबह अर्घ के दिन बाजार बंदपर्व के बाद लोगों ने आराम कर मिटायी थकान वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरछठ की सुबह के अर्घ के बाद से ही बुधवार को शहर में सन्नाटा पसरा रहा. लोगों ने आराम कर अपनी थकान मिटायी, तो दिवाली के पहले से व्यवसाय में जुटे […]
खाली रहीं सड़कें, बाजार में रहा सन्नाटाफोटोछठ की सुबह अर्घ के दिन बाजार बंदपर्व के बाद लोगों ने आराम कर मिटायी थकान वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरछठ की सुबह के अर्घ के बाद से ही बुधवार को शहर में सन्नाटा पसरा रहा. लोगों ने आराम कर अपनी थकान मिटायी, तो दिवाली के पहले से व्यवसाय में जुटे लोगों ने भी दुकानें बंद कर छुट्टी का आनंद उठाया. अमूमन रोज जाम से जूझते रहने वाली सड़कें वीरान रहीं. सरकारी कार्यालय व बाजार बंद होने के कारण लोगों का आना-जाना काफी कम रहा. शहर के मोतीझील, सरैयागंज, इस्लामपुर लहठी मंडी, जवाहरलाल रोड सहित अन्य प्रमुख बाजार में भी सन्नाटा का आलम था. मिलने-जुलने का चला दौरसुबह के अर्घ के बाद से मिलने जुलने का दौर चला. लोग अपने रिश्तेदारों व सगे संबंधियों के पास छठ का प्रसाद लेकर गये, तो कई लोग अपने रिश्तेदारों व दोस्तों के पास पहुंचे. छठ घाट पर रात भर जगे रहने के कारण लोगों ने नींद भी पूरी की. रोज की तरह शहर में ऑटो भी बहुत कम चले. कुछ ऑटो थे भी तो उन्हें लंबे समय तक चौक चौराहों पर ग्राहकों का इंतजार करना पड़ा. शाम में शहर के मुख्य बाजार की कुछ चाय-पान की दुकानें खुली भी, तो एक-दो घंटे बाद बंद हो गयी. सदर अस्पताल में भी इलाज के लिए इमरजेंसी के एक-दो मरीजों को छोड़ कर कोई नहीं पहुंचा.जुब्बा सहनी पार्क में रही भीड़छुट्टी का दिन होने के कारण जुब्बा सहनी पार्क में लोगों की भीड़ रही. बच्चों के साथ यहां आकर कई परिवारों ने आनंद उठाया. इसके अलावा शहर के सिनेमाघरों में भी लोगों की भीड़ जुटी. सबसे अधिक भीड़ प्रेम रतन धन पायो फिल्म देखने के लिए ज्योति में जुटी. इसके अलावा चुनिंदा फास्ट फूड की दुकानों पर भी लोगों की भीड़ रही.