जेल में नक्सली को सामान पहुंचाने की सूचना पर छापा

जेल में नक्सली को सामान पहुंचाने की सूचना पर छापाफोटो दीपक – छापेमारी अभियान से जेल परिसर में हड़कंप – तलाशी के बाद जेल के अंदर सामग्री ले जाने का मिला परमिशनसंवाददाता, मुजफ्फरपुरशहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा के गेट पर बुधवार को जेल प्रशासन व मिठनपुरा थाना पुलिस ने नक्सली को सामान पहुंचाने की सूचना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2015 8:50 PM

जेल में नक्सली को सामान पहुंचाने की सूचना पर छापाफोटो दीपक – छापेमारी अभियान से जेल परिसर में हड़कंप – तलाशी के बाद जेल के अंदर सामग्री ले जाने का मिला परमिशनसंवाददाता, मुजफ्फरपुरशहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा के गेट पर बुधवार को जेल प्रशासन व मिठनपुरा थाना पुलिस ने नक्सली को सामान पहुंचाने की सूचना पर छापेमारी की. इस दौरान बंदियों से मिलने आये परिजनों की तलाशी ली गयी. हालांकि, किसी के पास से कुछ भी बरामद नहीं हुआ. लेकिन छापेमारी अभियान से जेल परिसर में हड़कंप मच गया था. जानकारी के अनुसार, स्थानीय थाना पुलिस को सूचना मिली कि जेल में बंद नक्सली को आपत्ति जनक सामान पहुंचाने के लिए कुछ नक्सली जेल गेट पर मौजूद हैं. इसके बाद स्थानीय पुलिस ने जेल प्रशासन से संपर्क किया. मौके पर पहुंचे सैप जवान व पुलिस बल ने जेल गेट पर मौजूद लोगों की तलाशी ली. यह अभियान एक घंटे तक चला. जेल परिसर में जो बंदियों के परिजन सामग्री लेकर अंदर गये थे, उन्हें भी स्कैन के समीप रोका गया. सभी सामग्री की तलाशी ली गयी. इसके बाद सामग्री जेल के अंदर ले जाने का परमिशन दिया गया. फिलहाल, केंद्रीय कारा में हार्डकोर नक्सली सुखारी सहित कई अन्य शातिर अपराधी बंद हैं. पिछले दिनों सुखारी तक टीवी पहुंचाने के आरोप में जेल गेट से दो लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया था. औराई के लालबाबू हत्याकांड में बंद आरोपितों ने जेल से ही परिजनों को केस उठाने की धमकी दी थी.

Next Article

Exit mobile version