जमीनी विवाद में महिला को पीटा
जमीनी विवाद में महिला को पीटामुजफ्फरपुर. करजा थाने के भटौना गांव निवासी लखिंद्र राय की पत्नी रीता देवी 40 को मारपीट कर जख्मी कर दिया. जख्मी हालत में परिजन एसकेएमसीच में भरती कराया है. इस बाबत महिला ने मेडिकल ओपी पुलिस को बयान दर्ज कराया है. उसने बताया कि जमीन विवाद को लेकर उसके पड़ोसी […]
जमीनी विवाद में महिला को पीटामुजफ्फरपुर. करजा थाने के भटौना गांव निवासी लखिंद्र राय की पत्नी रीता देवी 40 को मारपीट कर जख्मी कर दिया. जख्मी हालत में परिजन एसकेएमसीच में भरती कराया है. इस बाबत महिला ने मेडिकल ओपी पुलिस को बयान दर्ज कराया है. उसने बताया कि जमीन विवाद को लेकर उसके पड़ोसी जियालाल राय व मुकेश राय उसके साथ मारपीट की. लोगों के जुटने पर दोनों छोड़ कर भागे.