एसकेएमसीएच में इलाज कराने आयी महिला का पर्स चोरी
एसकेएमसीएच में इलाज कराने आयी महिला का पर्स चोरीमुजफ्फरपुर. एसकेएमसीएच में गुरुवार को इलाज कराने आयी मीनापुर थाने के गनौउर साह के पत्नी सविता देवी का पर्स गायब हो गया. मेडिकल पुलिस को सविता देवी ने बताया कि परची कटाने के बाद चिकित्सक से दिखाने के लिए लाइन में खड़ी थी. बाहर आने के पर […]
एसकेएमसीएच में इलाज कराने आयी महिला का पर्स चोरीमुजफ्फरपुर. एसकेएमसीएच में गुरुवार को इलाज कराने आयी मीनापुर थाने के गनौउर साह के पत्नी सविता देवी का पर्स गायब हो गया. मेडिकल पुलिस को सविता देवी ने बताया कि परची कटाने के बाद चिकित्सक से दिखाने के लिए लाइन में खड़ी थी. बाहर आने के पर झोला कटा हुआ था और उसमें रखा पर्स गायब था. लाइन में लगे लोगों से पूछताछ की लेकिन पर्स नहीं मिला.