एसबीआइ के खाते से उड़ाये 10 हजार
एसबीआइ के खाते से उड़ाये 10 हजारमुजफ्फरपुर. अहियापुर थाने के नाजिरपुर गांव निवासी रोहित राजा के खाते से दो बार में दस हजार रुपये की निकासी कर ली गयी. इस बाबत रोहित ने बाजार समिति एसबीआइ के ब्रांच मैनेजर को जानकारी दी. उसने बताया कि किसी व्यक्ति ने फोन कर अपने आप को मुंबई हेड […]
एसबीआइ के खाते से उड़ाये 10 हजारमुजफ्फरपुर. अहियापुर थाने के नाजिरपुर गांव निवासी रोहित राजा के खाते से दो बार में दस हजार रुपये की निकासी कर ली गयी. इस बाबत रोहित ने बाजार समिति एसबीआइ के ब्रांच मैनेजर को जानकारी दी. उसने बताया कि किसी व्यक्ति ने फोन कर अपने आप को मुंबई हेड ब्रांच का मैनेजर बताया. बातचीत के दौरान खाते की सारी डिटेल ले ली. इसके बाद उनके खाते से दो बार में दस हजार रुपये की निकासी कर ली गयी. निकासी का एसएमएस प्राप्त होने पर फोन किया तो मोबाइल बंद मिला. इसकी शिकायत उसने अहियापुर थाना में भी की है.