शहर में हर कदम पर गंदगी

मुजफ्फरपुर: छठ पर्व को लेकर हुई छुट्टी से गंदगी से शहर का दृश्य बदल गया है. गंदगी को देख कर लगता है कि जैसे महीनों से शहर की सफाई नहीं हुई है. शहर के चौक-चौराहों पर पिछले दो दिनों में कूड़ा का पहाड़ खड़ा हो गया है. पर्व पर सफाई के लिए जिस तरह की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2013 10:16 AM

मुजफ्फरपुर: छठ पर्व को लेकर हुई छुट्टी से गंदगी से शहर का दृश्य बदल गया है. गंदगी को देख कर लगता है कि जैसे महीनों से शहर की सफाई नहीं हुई है. शहर के चौक-चौराहों पर पिछले दो दिनों में कूड़ा का पहाड़ खड़ा हो गया है.

पर्व पर सफाई के लिए जिस तरह की व्यवस्था की गयी थी, वह सारा दावा झूठा साबित हुआ. शुक्रवार से ही शहर की सड़कों पर कूड़ा पटा है. इससे व्रतियों व श्रद्धालुओं को गंदगी को ङोल कर घाटों तक पहुंचना पड़ा. शनिवार को शहर डंपिंग प्लेस में तब्दील हो गया. निदान व निगम प्रशासन ने भी शहर को अपनी हालत पर छोर दिया है. पिछले दो दिनों में शहर के किसी इलाके से कूड़े का उठाव नहीं हुआ.

डंपिंग प्लेस बना शहर
शहर के जिन इलाकों में बाजार लगा था, वहां स्थिति बेहद खराब है. बाहर से आये व्यापारियों ने दो दिनों तक सड़कों पर दुकानें लगायी व कूड़ा-कचरा को बीच सड़क पर फेंक कर चले गये. शहर के जवाहर लाल रोड को कूड़ा से ढंक दिया है. हर दो कदम पर कूड़ा पसरा लगा है. शनिवार को लोग घरों से निकले तो उन्हें काफी परेशानी हुई.

Next Article

Exit mobile version