अधिकारियों को रुटीन कार्य से अलग रखें

मुजफ्फरपुर: राजस्व संग्रहण के लक्ष्य की पूर्ति के लिए परिवहन विभाग के अधिकारियों को रुटीन कार्य से मुक्त रखें. उन्हें विशेष परिस्थिति में ही अतिरिक्त कार्य सौंपा जाय. यह निर्देश मुख्य सचिव ने सूबे के सभी डीएम को दिया है. उन्होंने आरटीपीएस के तहत निर्धारित समय पर कार्य का निष्पादन करने का भी निर्देश दिया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2013 10:17 AM

मुजफ्फरपुर: राजस्व संग्रहण के लक्ष्य की पूर्ति के लिए परिवहन विभाग के अधिकारियों को रुटीन कार्य से मुक्त रखें. उन्हें विशेष परिस्थिति में ही अतिरिक्त कार्य सौंपा जाय. यह निर्देश मुख्य सचिव ने सूबे के सभी डीएम को दिया है.

उन्होंने आरटीपीएस के तहत निर्धारित समय पर कार्य का निष्पादन करने का भी निर्देश दिया. वहीं, जिले में पदस्थापित डीटीओ व मोटरयान निरीक्षण को अतिरिक्त कार्य से अलग रखने को कहा.

वित्तीय वर्ष 2013-14 में विभाग के राजस्व वसूली का लक्ष्य सूबे में 800 करोड़ निर्धारित है. विभाग की समीक्षा के क्रम में लक्ष्य से अधिक राजस्व वसूलने का निर्देश दिया गया है. पटना में मुख्यमंत्री के जनता दरबार में ओवरलोडिंग को रोकने के लिए विशेष अभियान चलाने का भी निर्देश दिया गया था.

इसके अतिरिक्त विभाग की 18 विभिन्न सेवाएं आरटीपीएस के तहत हैं, जिसका निष्पादन निर्धारित समय में करना है. परिवहन विभाग में पूर्व से ही पदाधिकारियों व कर्मियों की कमी है. ऐसे में इन्हें कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. इसको देखते हुए यह निर्देश दिया गया है. ताकि, राजस्व का लक्ष्य पूरा हो सके. साथ ही ओवरलोडिंग की रोकथाम के लिए दिये गये निर्देश का पालन हो सके.

Next Article

Exit mobile version