जीरो टिलेज मशीन से करें रबी की बोआईजिला कृषि विभाग की ओर से लगायी गयी रबी की कार्यशालाशामिल हुए अधिकारी, वैज्ञानिक, किसान श्री, किसान भूषण व सलाहकारवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. रबी के मौसम में जीरो टिलेज मशीन से रबी की बोआई की जाये, जिससे जमीन में नमी का अभाव होने पर भी बीज में अंकुरण हो सके. उक्त बातें पूर्व कुलपति डॉ गोपालजी त्रिवेदी ने कहीं. वे गुरुवार को कृषि विभाग की ओर से क्लब रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में आयोजित रबी कार्यशाला का उद्घाटन कर रहे थे. शस्य के संयुक्त निदेशक सुनील कुमार पंकज ने कहा कि 27 तक उपादान का वितरण हो जाना चाहिए, ताकि रबी बोआई में विलंब नहीं हो. उन्होंने कहा कि चुनाव आचार संहिता के कारण डीजल अनुदान का वितरण नहीं हो पाया था. उसे भी हर हाल में 27 तक पूरा कर लिया जाये. 28 को पंचायतवार इसकी समीक्षा की जायेगी. कार्यशाला में 20 नवंबर से सभी प्रखंडों में रबी महोत्सव प्रशिक्षण सह उपादान वितरण कार्यक्रम चलाने का निर्णय लिया गया. इसके लिए जिला स्तर पर पदाधिकारियों की टीम बनायी गयी. ये विभिन्न प्रखंडाें में आयोजित होने वाले प्रशिक्षण में शामिल होंगे. साथ ही उपादान वितरण की भी जांच करेंगे. कार्यक्रम में कृषि पदाधिकारी सुधीर कुमार, कृषि वैज्ञानिक केंद्र सरैया के वैज्ञानिक केके सिंह, पौधा संरक्षण के सहायक निदेशक डॉ एचसी चौधरी, आत्मा के परियोजना निदेशक, कृषि समन्वयक,जिला परामर्श सुनील कुमार शुक्ला, किसान सलाहकार, किसान श्री व किसान भूषण प्रमुख रूप से मौजूद थे.प्रखंडवार कार्यशाला व उपादान वितरण की तिथिकार्यशाला में प्रखंड वार प्रशिक्षण व उपादान वितरण के लिए तिथि निर्धारित कर दी गयी है. विभाग की ओर से प्रखंडाें में कार्यक्रम के लिए टीम बना दी गयी है.मुशहरी, सकरा व मुरौल – 20 को प्रशिक्षण, 21 से 24 तक उपादान वितरणकुढ़नी – 20 को प्रशिक्षण, 21 से 25 तक उपादान वितरणमीनापुर,मोतीपुर व साहेबगंज – 21 को प्रशिक्षण, 22 से 25 तक उपादान वितरणबंदरा, गायघाट व बोचहां – 22 को प्रशिक्षण, 23 से 26 तक उपादान वितरणमड़वन, कांटी व सरैया – 23 को प्रशिक्षण, 24 से 27 तक उपादान वितरणकटरा, औराई व पारू – 24 को प्रशिक्षण, 25 से 28 तक उपादान वितरण
BREAKING NEWS
Advertisement
जीरो टिलेज मशीन से करें रबी की बोआई
जीरो टिलेज मशीन से करें रबी की बोआईजिला कृषि विभाग की ओर से लगायी गयी रबी की कार्यशालाशामिल हुए अधिकारी, वैज्ञानिक, किसान श्री, किसान भूषण व सलाहकारवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. रबी के मौसम में जीरो टिलेज मशीन से रबी की बोआई की जाये, जिससे जमीन में नमी का अभाव होने पर भी बीज में अंकुरण हो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement