मुजफ्फरपुर: शिक्षा दिवस के मौके पर 11 नवंबर को बेहतर शिक्षण व्यवस्था बहाल करने वाले मध्य विद्यालयों को शिक्षा सम्मान से पुरस्कृत किया जायेगा. सम्मानित होने वाले शिक्षण संस्थानों में जिले के सात स्कूल शामिल हैं.
प्राथमिक शिक्षा निदेशालय ने सम्मानित होने वाले सभी स्कूलों को पत्र भेज दिया है. पटना गांधी मैदान में आयोजित रंगारंग कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधन में सम्मानित किया जायेगा. इस मौके पर प्रधानाध्यापक, एक महिला शिक्षक व विद्यालय शिक्षा समिति के दो सदस्यों को सम्मानित किया जायेगा.
सम्मानित होने वाले शिक्षण संस्थानों में मध्य विद्यालय तुर्की मोहनपुर, मध्य विद्यालय विश्नुपुर, मध्य विद्यालय बंगरा, मध्य विद्यालय बरूराज, मध्य विद्यालय छपरा, मध्य विद्यालय कोठिया, मवि डावाडीह शामिल है. निदेशालय ने सभी प्रखंडों से शिक्षण व्यवस्था में बेहतर सहयोग करने वाले दो मध्य विद्यालयों की सूची मांगी थी. जिसे भेज दी गई थी. निदेशालय ने विद्यालयों के शिक्षण रिकॉर्ड को देखते हुए सात विद्यालयों का नाम फाइनल कर भेज दिया है. जिन्हें पुरस्कृत किया जाना है.