लाउडस्पीकर बजाने पर दो गुट भिड़े, तनाव

मुजफ्फरपुर: अहियापुर थाना क्षेत्र के झपहां नेउरी गांव में लाउडस्पीकर की आवाज को लेकर दो गुट भिड़ गये. एक गुट के लोग तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाना चाहते थे, जबकि दूसरे गुट के लोग इसका विरोध कर रहे थे. इसी दौरान दोनों गुटों की ओर से मौके पर लोग जुटने शुरू हो गये. इस दौरान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2013 10:20 AM

मुजफ्फरपुर: अहियापुर थाना क्षेत्र के झपहां नेउरी गांव में लाउडस्पीकर की आवाज को लेकर दो गुट भिड़ गये. एक गुट के लोग तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाना चाहते थे, जबकि दूसरे गुट के लोग इसका विरोध कर रहे थे. इसी दौरान दोनों गुटों की ओर से मौके पर लोग जुटने शुरू हो गये. इस दौरान गांव के कुछ लोगों ने इसकी सूचना अहियापुर पुलिस को दे दी. इसके बाद मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने दोनों गुटों के लोगों को समझाया. एहतियात के तौर पर गांव में पुलिस बल को तैनात किया गया है.

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को दिन में झपहां के नेऊरी गांव में छठ के गीत बज रहे थे. लाउडस्पीकर की आवाज ज्यादा थी. इसी पर गांव के एक गुट के लोगों ने विरोध किया. इनका कहना था, स्पीकर की आवाज धीमी करके बजायें या फिर लाउडस्पीकर बंद कर दें. इस पर दूसरे गुट के लोग अड़ गये. उनका कहना था, हम तेज आवाज में ही लाउडस्पीकर बजायेंगे. इसी बात को लेकर दो गुटों के लोग आमने-सामने आ गये. इससे गांव में तनाव का माहौल बन गया. इसी बीच गांव के किसी व्यक्ति ने इसकी सूचना अहियापर पुलिस को दे दी.

गांव में तनाव के बात सुन कर अहियापुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार शर्मा ने वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही अधिकारी सक्रिय हो गये. अहियापुर के साथ ब्रह्मपुरा थानाध्यक्ष सुनील कुमार, बोचहां व सदर थानाध्यक्ष को मौके पर भेजा. इसके साथ दर्जनों की संख्या में पुलिस बल को भी नेउरी गांव के लिए रवाना किया गया. डीएसपी व एसडीओ (पूर्वी)को भी मौके पर भेजा गया.

इसके बाद गांव में व्याप्त तनाव को कम करने की पहल शुरू हुई. अधिकारियों ने दोनों गुटों के प्रबुद्ध लोगों से बात की. इसके बाद बातचीत शुरू हुई. कुछ ही देर में मामला शांत हो गया. दोनों गुटों के लोगों ने नरम पड़ गये. फिर से मामला नहीं बढ़े. इसी को देखते हुये शुक्रवार की रात गांव में पुलिस बल की तैनाती रही. शनिवार को भी पुलिस गश्त कर रही थी.

Next Article

Exit mobile version