छेड़खानी पर एसकेएमसीएच में हंगामा
छेड़खानी पर एसकेएमसीएच में हंगामामुजफ्फरपुर. एसकेएमसीएच के वार्ड नंबर-4 में भरती एक मरीज की महिला परिजन द्वारा वार्ड के बाहर स्थित हैंडपंप से पानी लाने जाते समय कुछ मनचलों ने छेड़खानी करनी शुरू कर दी़ महिला ने मनचलों की हरकत का विरोध किया तो वे हंगामा करने लगे़ इसके बाद महिला ने भी शोर मचाना […]
छेड़खानी पर एसकेएमसीएच में हंगामामुजफ्फरपुर. एसकेएमसीएच के वार्ड नंबर-4 में भरती एक मरीज की महिला परिजन द्वारा वार्ड के बाहर स्थित हैंडपंप से पानी लाने जाते समय कुछ मनचलों ने छेड़खानी करनी शुरू कर दी़ महिला ने मनचलों की हरकत का विरोध किया तो वे हंगामा करने लगे़ इसके बाद महिला ने भी शोर मचाना शुरू कर दिया़ महिला की आवाज सुनकर वार्ड में भरती अन्य मरीजों के परिजन मौके पर पहुंचे़ परिजनों की संख्या अधिक देख छेड़खानी करने वाले युवक भाग गये़