लोगों के लिए अनुकरणीय स्व इंदिरा का जीवन
लोगों के लिए अनुकरणीय स्व इंदिरा का जीवनजिला कांग्रेस कार्यालय में मनायी गयी पूर्व प्रधानमंत्री की जयंतीवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर . जिला कांग्रेस कार्यालय में गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती मनायी गयी. सबसे पहले कमेटी के सदस्यों ने स्व इंदिरा के चित्र पर माल्यार्पण किया. समारोह को संबोधित करते हुए कमेटी के अध्यक्ष […]
लोगों के लिए अनुकरणीय स्व इंदिरा का जीवनजिला कांग्रेस कार्यालय में मनायी गयी पूर्व प्रधानमंत्री की जयंतीवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर . जिला कांग्रेस कार्यालय में गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती मनायी गयी. सबसे पहले कमेटी के सदस्यों ने स्व इंदिरा के चित्र पर माल्यार्पण किया. समारोह को संबोधित करते हुए कमेटी के अध्यक्ष विद्यानंद सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व इंदिरा के जीवन को अनुकरणीय बताते हुए उनके त्याग व बलिदान का अविस्मरणीय बताया. उन्होंने कहा कि स्व इंदिरा के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि प्रत्येक कांग्रेसी देश की एकता व अखंडता के लिए कुरबानी को तैयार रहे. कार्यालय में श्रद्धांजलि के बाद सदस्यों ने कंपनीबाग स्थित इंदिरा प्रियदर्शिनी पार्क में जाकर प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. मौके पर महेश्वर प्रसाद सिंह, रामबाबू सिंह, प्रभात कुमार मुकुंद, दिलीप कुमार गुप्ता, राजू चौधरी, उमेश चंद्र प्रकाश, राम विनय तिवारी, अभिषेक सिंह आदि मौजूद थे.