छह बार हो चुकी है छात्रों के बीच मारपीट

छह बार हो चुकी है छात्रों के बीच मारपीटमुजफ्फरपुर. चकवासु व महाराजी पोखर मोहल्ले के छात्रों के बीच मारपीट वर्चस्व को लेकर होती रहती है. पिछले तीन माह के अंदर इन दोनों मोहल्ले के छात्रों के बीच छह बार मारपीट हो चुकी है. हालांकि, हर बार मारपीट के बाद दोनों गुट की ओर से थाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2015 11:55 PM

छह बार हो चुकी है छात्रों के बीच मारपीटमुजफ्फरपुर. चकवासु व महाराजी पोखर मोहल्ले के छात्रों के बीच मारपीट वर्चस्व को लेकर होती रहती है. पिछले तीन माह के अंदर इन दोनों मोहल्ले के छात्रों के बीच छह बार मारपीट हो चुकी है. हालांकि, हर बार मारपीट के बाद दोनों गुट की ओर से थाने में आवेदन दिया गया है. लेकिन किसी भी बार पुलिस की ओर से छात्रों पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. इतना ही नहीं, मारपीट के दौरान दोनों मोहल्ले के छात्रों के बीच चाकूबाजी तक हो चुकी है. इसमें दोनों ओर से छात्र घायल भी हुए थे. इसके बाद छात्रों ने एक-दूसरे के मोहल्ले में जाकर तोड़-फोड़ तक की थी. 12 अक्तूबर को भी हुई थी मारपीटचकवासु मोहल्ला के छात्रों व महाराजी पोखर मोहल्ले के छात्रों के बीच 12 अक्तूबर को भी सिनेमा हॉल में बैठने को लेकर मारपीट हुई थी. इसमें महाराजी पोखर मोहल्ले के छात्रों को पीटा गया था. इसके बाद रात्रि के नौ बजे के करीब दो दर्जन से अधिक छात्रों ने ऑटो से आकर हाथी चौक स्थित दुकानों में तोड़-फोड़ भी किया था. इसमें चौक पर स्थित एक मूर्गा दुकान को तोड़ दिया गया था. उस मारपीट में भी राहुल और आजाद का नाम सामाने आया था. हालांकि मारपीट के बाद पुलिस पहुंच गयी और मामला शांत हो गया. उस वक्त भी दोनों गुट की ओर से मिठनपुरा थाने में आवेदन दिया गया था. मामले को गंभीरता से नहीं लेती पुलिस चकवासु व महाराजी पोखर मोहल्लेवासियों ने सिटी एसपी के समक्ष कहा कि कभी भी पुलिस मामले को गंभीरता से नहीं लिया. हर बार जब छात्रों के बीच मारपीट होती थी, तब भी पुलिस मामला सुलझाने का दावा करके चलते बनती थी. अगर उस वक्त पुलिस कड़े रुख अपनाती तो मामला आज इतना आगे नहीं बढ़ता. मोहल्ला वालों ने कहा कि उपद्रवी छात्रों को पुलिस पकड़ कर जेल भेज देती, तो छात्र अपने आप संभल जाते. इधर, सिटी एसपी ने कहा कि इस मामले में भी जो छात्र दोषी होंगे, उन्हें बख्सा नहीं जायेगा.

Next Article

Exit mobile version