मंत्री बनने की आस में रात भर फोन का इंतजार

मंत्री बनने की आस में रात भर फोन का इंतजारमुजफ्फरपुर. मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में मंत्री बनाये जाने की आस में मुजफ्फरपुर जिले के राजद विधायक गुरुवार को रात भर मुख्यालय से फोन आने का इंतजार करते रहे. वैसे तो अधिकांश राजद विधायक पटना में डेरा डाले हुए हैं, लेकिन टीवी चैनलों पर मंत्रिमंडल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2015 12:44 AM

मंत्री बनने की आस में रात भर फोन का इंतजारमुजफ्फरपुर. मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में मंत्री बनाये जाने की आस में मुजफ्फरपुर जिले के राजद विधायक गुरुवार को रात भर मुख्यालय से फोन आने का इंतजार करते रहे. वैसे तो अधिकांश राजद विधायक पटना में डेरा डाले हुए हैं, लेकिन टीवी चैनलों पर मंत्रिमंडल में साहेबगंज के राजद विधायक रामविचार राय का नाम आने पर अन्य विधायकों में मायूसी छाने लगी. इसके बावजूद सभी को उम्मीद है कि हो सकता है उन्हें भी मंत्री बनाया जाय. इधर, रामविचार राय ने कहा कि रात्रि 12 बजे टीवी चैनलों पर उनका नाम चल रहा है, लेकिन उन्हें फोन नहीं आया है. वह पटना के लिये शुक्रवार की सुबह निकलेंगे. सकरा सुरक्षित क्षेत्र से पहली बार राजद विधायक बने लालबाबू राम को देर रात तक फोन तो नहीं आया, लेकिन उन्हें उम्मीद थी कि उन्हें मंत्री बनाया जायेगा. वह गुरुवार से ही पटना में कैंप कर रहे हैं. गायघाट विधायक महेश्वर प्रसाद यादव गुरुवार को ही पटना पहुंच गये. वह भी देर रात तक फोन का इंतजार करते रहे. मीनापुर से पहली बार चुनाव जीते राजद विधायक राजीव कुमार उर्फ मुन्ना यादव को उम्मीद है कि इस बार युवाओं को भागीदारी मिलेगी, इसलिए सूची में उनका नाम भी शामिल किया जा सकता है. औराई विधायक सुरेंद्र कुमार को भी उम्मीद है कि उनके सौम्य विचार व उच्च शिक्षा प्राप्त होने के कारण उन्हें मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है. वह देर रात तक फोन का इंतजार करते रहे. लेकिन जब टीवी चैनलों पर रामविचार राय का नाम चलने लगा तो उनकी उम्मीद कम होने लगी. बरुराज से पहली बार विधायक बने नंद कुमार राय मंत्री बनने के उम्मीद में गुरुवार को ही पटना पहुंच चुके थे. वह भी रात भर फोन का इंतजार करते रहे. इधर, कयास यह भी है कि पूर्व मंत्री को ही मंत्री बनाया जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version