दिसंबर तक तैयार करें एमडीए का माइक्रोप्लान
दिसंबर तक तैयार करें एमडीए का माइक्रोप्लानकालाजार इकाई के संयुक्त निदेशक ने की सीएस के साथ बैठकवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर फायलेरिया से बचाव के लिए जिले में दिसंबर से एमडीए कार्यक्रम चलाया जायेगा. इस बाबत शुक्रवार को केंद्रीय कालाजार नियंत्रण इकाई के संयुक्त निदेशक डॉ अारके दास गुप्ता ने सिविल सर्जन डॉ ललिता सिंह के साथ […]
दिसंबर तक तैयार करें एमडीए का माइक्रोप्लानकालाजार इकाई के संयुक्त निदेशक ने की सीएस के साथ बैठकवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर फायलेरिया से बचाव के लिए जिले में दिसंबर से एमडीए कार्यक्रम चलाया जायेगा. इस बाबत शुक्रवार को केंद्रीय कालाजार नियंत्रण इकाई के संयुक्त निदेशक डॉ अारके दास गुप्ता ने सिविल सर्जन डॉ ललिता सिंह के साथ बैठक की. उन्होंने सीएस को जल्द ही माइक्रोप्लान तैयार कर भेजने को कहा. डॉ गुप्ता ने जिला फायलेरिया विभाग के प्रभारी डॉ हरेंद्र आलोक से कार्यक्रम का ब्योरा लिया. उन्होंने कहा कि हर हाल में दिसंबर महीने से अभियान चलाया जाना है. इसके लिए पटना में दवा उपलब्ध करा दी गयी है. डॉ गुप्ता ने जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ सतीश कुमार से कालाजार मरीजों का भी ब्योरा लिया. इसके बाद डॉ दास रामबाग स्थित कालाजार रिसर्च सेंटर गये. वहां उन्होंने भरती मरीजों को देखा.