स्वास्थ्य मंत्रालय ने मांगी नर्सिंग होम की जांच रिपोर्ट
स्वास्थ्य मंत्रालय ने मांगी नर्सिंग होम की जांच रिपोर्टप्रत्येक पखवारा स्वास्थ्य विभाग को भेजना होगा जांच का ब्योराबिना निबंधित नर्सिंग होम चलाने वालों पर होगी कार्रवाईवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरजिले में बिना निबंधन चल रहे नर्सिंग होम व क्लीनिकों की जांच की जायेगी. इस क्रम में बिना निबंधन संचालित स्वास्थ्य केंद्रों पर कार्रवाई होगी. जिले से प्रत्येक […]
स्वास्थ्य मंत्रालय ने मांगी नर्सिंग होम की जांच रिपोर्टप्रत्येक पखवारा स्वास्थ्य विभाग को भेजना होगा जांच का ब्योराबिना निबंधित नर्सिंग होम चलाने वालों पर होगी कार्रवाईवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरजिले में बिना निबंधन चल रहे नर्सिंग होम व क्लीनिकों की जांच की जायेगी. इस क्रम में बिना निबंधन संचालित स्वास्थ्य केंद्रों पर कार्रवाई होगी. जिले से प्रत्येक पखवारा जांच रिपोर्ट मुख्यालय भेजी जानी है. यह निर्देश प्रधान सचिव ने सीएस को दिया है. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने टीम बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. अब विभाग को प्रत्येक पखवारे मानक के अनुसार काम करने वाले स्वास्थ्य केंद्रों की जांच करनी है. जानकारी हो कि डेढ़ वर्ष पूर्व ही विभाग ने अधिसूचना जारी कर नर्सिंग होम, क्लीनिक, पैथोलॉजी सेंटर, सोनोग्राफी सेंटर व एक्सरे सेंटर को निबंधन कराने का निर्देश दिया था. बावजूद सैकड़ों स्वास्थ्य केंद्रों ने निबंधन नहीं कराया. शहर में ही कई केंद्र बिना निबंधन के चल रहे हैं. अब तक 168 केंद्र ही निबंधितजिले में अब तक 168 स्वास्थ्य केंद्र ही निबंधित हैं. अन्य बिना निबंधन के ही चल रहे हैं. विभाग ने पिछले साल जांच अभियान चलाया था. लेकिन कुछ दिन बाद बंद हो गया. नतीजा स्वास्थ्य संस्स्थानों ने निबंधन नहीं कराया. हालांकि डेढ़ वर्ष बीत जाने के बाद मुख्यालय ने इसकी सुधि ली है. अब प्रत्येक पखवारा जिले से जांच का ब्योरा मांगा गया है.एनओसी नहीं लेना चाहते केंद्रजानकारों की माने, तो कई केंद्रों के निबंधन नहीं कराने की प्रमुख वजह मानक के अनुसार नहीं होना है. विभाग की ओर से वैसे ही नर्सिंग होम का निबंधन होता है, जिसने प्रदूषण विभाग से एनओसी लिया है. प्रदूषण विभाग से एनओसी लेने के लिए मेडिकल कचरा डिस्पोजल की व्यवस्था होनी चाहिए. नर्सिंग होम चलाने के लिए डॉक्टरों की डिग्री व मेडिकल काउंसिल से निबंधन की कॉपी भी विभाग में जमा करनी होती है. मानक पूरा नहीं करने वाले संचालक निबंधन से बचते हैं.