10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो दिन पहले बदला परीक्षा केंद्र

दो दिन पहले बदला परीक्षा केंद्रमामला त्रिवर्षीय वोकेशनल कोर्स की परीक्षा का – विवि सोशल साइंस ब्लाॅक को बनाया नया केंद्र – पहले आरडीएस कॉलेज को बनाया गया था केंद्र – एलएस कॉलेज के छात्रों ने की थी केंद्र बदलने की मांग- आरडीएस कॉलेज से पूर्व में हुए विवाद को बनाया आधार संवाददाता, मुजफ्फरपुर बीआरए […]

दो दिन पहले बदला परीक्षा केंद्रमामला त्रिवर्षीय वोकेशनल कोर्स की परीक्षा का – विवि सोशल साइंस ब्लाॅक को बनाया नया केंद्र – पहले आरडीएस कॉलेज को बनाया गया था केंद्र – एलएस कॉलेज के छात्रों ने की थी केंद्र बदलने की मांग- आरडीएस कॉलेज से पूर्व में हुए विवाद को बनाया आधार संवाददाता, मुजफ्फरपुर बीआरए विवि में परीक्षा शुरू होने से दो दिन पहले केंद्र बदल दिया गया है. ऐसा एलएस कॉलेज के छात्रों की मांग पर हुआ है. मामला त्रिवर्षीय वोकेशनल कोर्स के तीनों पार्ट की परीक्षा से जुड़ा है. परीक्षा 23 नवंबर से शुरू होनी है. इसके लिए पहले आरडीएस कॉलेज को केंद्र बनाया गया था. अब इसे बदलकर विवि सामाजिक ब्लाॅक कर दिया गया है. इसको लेकर आरडीएस काॅलेज के एक दर्जन से अधिक छात्रों ने शुक्रवार को अपना विरोध दर्ज कराया. छात्रों का कहना है कि दो दिन पहले इस तरह से परीक्षा केंद्र में बदलाव करना विवि के तानाशाही रवैये को दर्शाती है.त्रिवर्षीय वोकेशनल कोर्स की परीक्षा 23 नवंबर को शुरू होनी थी. इसके लिए पहले विवि ने आरडीएस कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया था. लेकिन दीपावली की छुट्टी के पूर्व एलएस कॉलेज के एक दर्जन से अधिक छात्रों ने बारी-बारी से कुलपति व परीक्षा नियंत्रक से मिलकर परीक्षा केंद्र को बदलने की मांग की थी. छात्रों ने एलएस कॉलेज व आरडीएस कॉलेज के बीच हुए पूर्व विवादों को आधार बनाया था. इनका कहना था कि अगर आरडीएस कॉलेज में परीक्षा होती है तो मामला बेहद तनावपूर्ण हो सकता है‍. पूर्व में हुए एलएस कॉलेज व आरडीएस कॉलेज के बीच शतरंज प्रतियोगिता में विवाद हो चुका है. इसकी वजह से परीक्षा केंद्र में बदलाव बेहद जरूरी है. इसी आधार को मानते हुए विवि प्रशासन ने अचानक परीक्षा केंद्र में बदलाव कर दिया. इसकी जानकारी शुक्रवार को छात्रों को तब हुई, जब वह एडमिट कार्ड लेने आये थे. इस बात को लेकर आरडीएस कॉलेज के छात्र जीतेंद्र कुमार, राहुल, हिमांशु, आसित, वेद प्रकाश, मुकुल, गिरधर गोपाल ने जब परीक्षा नियंत्रक से मिलना चाहा तो उन्होंने छात्रों को डांटकर भगा दिया. इसकी वजह से छात्रों में बेहद गुस्सा था. इन छात्रों का कहना है कि विवि ने परीक्षा के दो दिन पहले अचानक परीक्षा केंद्र में बदलाव कर छात्रों के साथ खिलवाड़ किया है. दो दिन पहले सभी छात्रों को परीक्षा केंद्र की जानकारी नहीं हो सकती है. अचानक इस तरह से परीक्षा केंद्र में बदलाव करना गलत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें