आतिशबाजी हुई, बंटीं मिठाइयां
आतिशबाजी हुई, बंटीं मिठाइयां वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर सूबे में महागंठबंधन की सरकार बनने व मंत्रिमंडल गठन के बाद नेताओं ने शुक्रवार को सरैयागंज टावर पर आतीशबाजी की और लोगों के बीच मिठाइयां बांटी. कार्यक्रम का नेतृत्व युवा राजद के प्रदेश महासचिव प्रभात किरण ने किया. मंत्रिमंडल में युवा चेहरा तेज प्रताप यादव व तेजस्वी यादव […]
आतिशबाजी हुई, बंटीं मिठाइयां वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर सूबे में महागंठबंधन की सरकार बनने व मंत्रिमंडल गठन के बाद नेताओं ने शुक्रवार को सरैयागंज टावर पर आतीशबाजी की और लोगों के बीच मिठाइयां बांटी. कार्यक्रम का नेतृत्व युवा राजद के प्रदेश महासचिव प्रभात किरण ने किया. मंत्रिमंडल में युवा चेहरा तेज प्रताप यादव व तेजस्वी यादव को मंत्री बनाये जाने पर राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, सीएम नीतीश कुमार और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को बधाई दी है. मौके पर हुकुमदेव यादव, लाल बाबू सहनी, राणा रणधीर सिंह, साहिल आलम, वसीम अहमद मुन्ना, हरिश्चंद्र प्रसाद यादव, अवध राय, मुन्ना सिंह, पंकज गामी, हेमंत कुमार, रजी अहमद, राधे पासवान, कैलाश प्रसाद यादव, सतीश सिंह, विनोद सिंह मौजूद थे. महानगर राजद के पूर्व अध्यक्ष अली रजा अंसारी ने मंत्रिमंडल के गठन पर लालू-नीतीश को बधाई दी है. महागंठबंधन के सभी मंत्रियों को शुभकामनाएं दी हैं. बधाई देने वालों में प्रवींद्र रजक, विक्रम महतो, लाल बाबू राइन, रवि महतो, रहमत अली, अनवर आजाद, मुकेश ठाकुर, ओम प्रकाश राम, मो हलीम, मनोज मालाकार, रवींद्र साह, संजय महतो शामिल हैं.