मो तकी खां वक्फ स्टेट की जमीन की होगी दुबारा मापी
मो तकी खां वक्फ स्टेट की जमीन की होगी दुबारा मापीविवाद के निबटारे के लिए एडीएम ने दोनों पक्षों के साथ की बैठकडीसीएलआर व सीओ जांच कर डीएम को सौपेंगे रिपोर्टवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर . कमरा मुहल्ला स्थित मो तकी खां वक्फ स्टेट जमीन की दुबारा मापी हाेगी. डीसीएलआर व सीओ जमीन की मापी व जांच […]
मो तकी खां वक्फ स्टेट की जमीन की होगी दुबारा मापीविवाद के निबटारे के लिए एडीएम ने दोनों पक्षों के साथ की बैठकडीसीएलआर व सीओ जांच कर डीएम को सौपेंगे रिपोर्टवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर . कमरा मुहल्ला स्थित मो तकी खां वक्फ स्टेट जमीन की दुबारा मापी हाेगी. डीसीएलआर व सीओ जमीन की मापी व जांच कर डीएम को रिपोर्ट सौंपेंगे. यह निर्णय शुक्रवार को एडीएम ने समाहरणालय में कमरा मुहल्ला के शिया जामा मसजिद के इमाम मौलाना काजिम शबीब व वक्फ बोर्ड के मोतवल्ली आबिद असगर के साथ बैठक की. डीएम के बुलावे पर वार्ता के लिए आये वक्फ स्टेट विवाद से जुड़े दोनों पक्षों के लोगों ने अपनी-अपनी बातें रखी. मोतवल्ली का कहना था कि वक्फ की साढ़े तीन बीघा जमीन है. उनके पास वक्फ बोर्ड का कागज है. जबकि इमाम का कहना था कि अंचल के हिसाब से वक्फ की साढ़े सात बीघा जमीन है. दोनों पक्षों के विवाद को देखते हुए एडीएम ने वक्फ की जमीन की दुबारा जांच करने की बात कही. इस मौके पर इमाम की ओर से मोताहिर हुसैन, नजीर हुसैन व डॉ शफी हसन मौजूद थे. जानकारी हो कि तकी खां वक्फ स्टेट की जमीन को लेकर काफी पहले से विवाद चला आ रहा है. इमाम व मोतवल्ली के समर्थक कई बार आपस में भिड़े. बनारस बैंक चौक रोड जाम भी किया गया. इतना ही नहीं, जमीन विवाद के कारण बोर्ड के चेयरमैन को भी कमरा मुहल्ला के लोगों ने बंधक बनाया.