मुजफ्फरपुर: अक्तूबर में 11-12 को आये फेलिन तूफान में सड़क किनारे के दर्जनों पेड़-पौधे सड़क पर गिर गये थे. इनमें से कुछ पेड़ को हटा दिया गया, लेकिन अभी भी कुछ सड़कों पर गिरे पड़े हैं. प्रमंडलीय के आयुक्त कार्यालय में जो पेड़ गिरा, वह अभी तक वैसे ही कैंपस में पड़ा है, लेकिन वन विभाग की ओर से अब तक पेड़ों को नहीं हटाया गया. नतीजा यह है, यह पेड़ बड़ी दुर्घटना को दावत दे रहे हैं.
कंपनी बाग पोस्ट ऑफिस के पास बड़ा पेड़ गिरा है. आये दिन पैदल चल रहे लोग इससे टकराते हैं. कई बार रात में कुछ वाहन भी इसकी चपेट में आ गये. कंपनी बाग मसजिद के निकट पेड़ रजाई की दुकान पर गिरा पड़ा है. वहीं समाहरणालय मुख्य द्वार पर फुटपाथ की दुकान पर पेड़ गिरा हुआ है. ब्रrापुरा रोड में मुख्य सड़क पर बड़ा पेड़ गिरा है. इसमें अब तक चार वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं. इससे सटी ही गली है, जिसमें आने जाने वालों को परेशानी होती है, लेकिन ना ही वन विभाग का इधर ध्यान जा रहा है और ना ही प्रशासन की ओर से इसे हटाने के लिए पहल की जा
रही है.
जिस तरह से यह पेड़ सड़क पर पड़े हैं. उससे सड़क का तीन से पांच फुट तक का रास्ता बंद हो गया है. पेड़ों की डालियां काट ली गयी थी, लेकिन नीचे का हिस्सा जैसे का तैसा पड़ा है. इन जगहों के आसपास रहनेवाले लोगों का कहना है, पेड़ों की सुधि लेनेवाला कोई नहीं है. किसी भी दिन इनसे बड़ा हादसा हो सकता है.