भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता के विरूद्ध निगरानी कोर्ट में केस
भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता के विरूद्ध निगरानी कोर्ट में केसमुजफ्फरपुर. ब्रह्म्पुरा थाना क्षेत्र के राहुल नगर निवासी शशि रंजन कुमार ने भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत विशेष निगरानी न्यायालय में मामला दर्ज कराया है. इसमें कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल श्री निवास सिंह को आरोपित बनाया है. न्यायालय ने सुनवाई के लिए चार दिसंबर की तिथि […]
भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता के विरूद्ध निगरानी कोर्ट में केसमुजफ्फरपुर. ब्रह्म्पुरा थाना क्षेत्र के राहुल नगर निवासी शशि रंजन कुमार ने भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत विशेष निगरानी न्यायालय में मामला दर्ज कराया है. इसमें कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल श्री निवास सिंह को आरोपित बनाया है. न्यायालय ने सुनवाई के लिए चार दिसंबर की तिथि निर्धारित की है. वादी शशि रंजन कुमार सिंह ने आरोप लगाया है कि आरोपित कार्यपालक अभियंता नियमों को ताक पर रखकर नजायज राशि कमाने के उद्देश्य से अपने चहेतों को विभाग में ठेका देने का कार्य करते है. बिहार सरकार के नियम अनुसार 15 लाख या उससे कम वाले ठेके में 50 प्रतिशत आरक्षण अनुसूचित जाति, पिछड़ी जाति की महिला संवेदक के लिए आरक्षित कर रखा है. लेकिन आरोपित उन नियमों को दरकिनार करते हुए अपने चहेतों को ठेका दे दिया.