बंगाली समुदाय की ओर जगधात्री पूजा का आयोजन

बंगाली समुदाय की ओर जगधात्री पूजा का आयोजनमुजफ्फरपुर. बंगाली समुदाय की ओर से शुक्रवार को हरिसभा स्कूल में जगधात्री पूजा का आयोजन किया गया. इस मौके पर लोगों ने मां जगधात्री की प्रतिमा स्थापित कर पूजा की. नवमी के मौके पर आयोजित पूजन समारोह में भक्तों ने षष्ठी तिथि से नवमी तक की पूजा की. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2015 12:24 AM

बंगाली समुदाय की ओर जगधात्री पूजा का आयोजनमुजफ्फरपुर. बंगाली समुदाय की ओर से शुक्रवार को हरिसभा स्कूल में जगधात्री पूजा का आयोजन किया गया. इस मौके पर लोगों ने मां जगधात्री की प्रतिमा स्थापित कर पूजा की. नवमी के मौके पर आयोजित पूजन समारोह में भक्तों ने षष्ठी तिथि से नवमी तक की पूजा की. इसके बाद लोगों के बीच प्रसाद वितरण किया गया. पूजा के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ. संपूर्ण कला केंद्र के बच्चों ने नृत्य व संगीत की प्रस्तुति कर सबका मन मोह लिया. सवर्णी चक्रवर्ती व रंजीता चक्रवर्ती के नेतृत्व में श्रुति, रिया, अपर्णा, तृष व सौरभ ने नृत्य व गायन की प्रस्तुति की. कार्यक्रम के दौरान दुर्गा पूजा में सक्रिय योगदान देने वाले 74 कार्यकर्ताओं व सात बाल कलाकारों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में सचिव देवाशीष गुहा, अध्यक्ष विष्णुदेव नियोगी, अर्णव पाल, उज्ज्वल दास, अमरनाथ चटर्जी, गौतम तालुकदार सहित अन्य लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version