19 मवेशी के साथ सात तस्कर गिरफ्तार
19 मवेशी के साथ सात तस्कर गिरफ्तारफोटो : दीपक मुजफ्फरपुर. गौ गंगा ग्राम संरक्षण-संवर्धन परिषद के अध्यक्ष चंद्र किशोर पराशर ने सदर थाना के अनुराधा विवाह भवन के पीछे से 19 बैलों के साथ सात तस्करों को पकड़ कर उन्हें सदर थाने के हवाले कर दिया. चंद्र किशोर के बयान पर उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज […]
19 मवेशी के साथ सात तस्कर गिरफ्तारफोटो : दीपक मुजफ्फरपुर. गौ गंगा ग्राम संरक्षण-संवर्धन परिषद के अध्यक्ष चंद्र किशोर पराशर ने सदर थाना के अनुराधा विवाह भवन के पीछे से 19 बैलों के साथ सात तस्करों को पकड़ कर उन्हें सदर थाने के हवाले कर दिया. चंद्र किशोर के बयान पर उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. सदर थानाध्यक्ष वेदानंद मिश्र ने कहा कि सातों तस्कर के पास बैलों की खरीद-बिक्री का कोई कागजात नहीं था. सातों तस्कर दुबहाई से बैलों की खरीदारी कर झंझारपुर ले जाने के लिए भगवानपुर चौक आ रहे थे. सदर थानाध्यक्ष ने कहा कि पकड़े गये बैलों को गौशाला के हवाले कर दिया जायेगा. पकड़े गये तस्करों में विकास कुमार यादव, महेश यादव, लाल बहादुर यादव, मो नौशाद, राजू यादव, गोविंद कुमार, बोए लाल यादव शामिल हैं. ये सभी झंझारपुर के रहने वाले बताये गये हैं.