ट्रांसपोर्टरों ने की नेपाल आंदोलन को समाप्त कराने की मांग
ट्रांसपोर्टरों ने की नेपाल आंदोलन को समाप्त कराने की मांगबिहार मोटर ट्रांसपोर्ट फेडरेशन के अध्यक्ष ने पीएम को भेजा पत्रकहा, पिछले 90 दिनों से नेपाल बॉर्डर पर खड़ा है सामान लदा वाहनवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरबिहार मोटर ट्रांसपोर्ट फेडरेशन ने प्रधानमंत्री को पत्र भेज कर नेपाल में चल रहे आंदोलन को समाप्त कराने की मांग की है. […]
ट्रांसपोर्टरों ने की नेपाल आंदोलन को समाप्त कराने की मांगबिहार मोटर ट्रांसपोर्ट फेडरेशन के अध्यक्ष ने पीएम को भेजा पत्रकहा, पिछले 90 दिनों से नेपाल बॉर्डर पर खड़ा है सामान लदा वाहनवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरबिहार मोटर ट्रांसपोर्ट फेडरेशन ने प्रधानमंत्री को पत्र भेज कर नेपाल में चल रहे आंदोलन को समाप्त कराने की मांग की है. फेडरेशन के अध्यक्ष उदय शंकर प्रसाद सिंह ने कहा है कि नेपाल में संविधान में अधिकार को लेकर चल रहे आंदोलन के कारण रक्सौल, वीरगंज, सीतामढ़ी व जनकपुर से वाहन का परिचानप ठप है. पिछले 90 दिनों से खाद्यान्न, पेट्रोलियम पदार्थ सहित अन्य सामान से लदा भारतीय वाहन इन जगहों पर खड़े हैं. इससे ट्रांसपोर्टरों व चालकों के समक्ष आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है. श्री सिंह ने पत्र में नेपाल सरकार से मध्यस्थता कर आंदोलन को समाप्त कराने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि इससे परिवहन व्यवसायियों को राहत मिलेगी.